‘KCR करना चाहते थे बीजेपी से गठबंधन’, तेलंगाना की रैली में बोले पीएम मोदी
Telangana Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 नवंबर) को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) बीजेपी से गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन हमने ये होने नहीं दिया.
पीएम मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में चुनावी रैली करते हुए कहा, ”केसीआर को बीजेपी की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था. लबें समय से केसीआ इस कोशिश में थे कि किसी तरह बीजेपी से दोस्ती कर लें. जब वो एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी केसीआर ने ये ही रिक्वेस्ट की थी, लेकिन बीजेपी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलफ कोई भी काम नहीं कर सकती.”
उन्होंने आगे कहा कि जब से बीजेपी ने केसीआर को मना किया है तब से भारत राष्ट्र समिति (BRS) बौखलाई हुई है और मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. हमारी पार्टी तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से छुड़ाने की अपनी जिम्मेदारी समझती है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीरआएस चीफ केसीआर ने यहां जो भी घोटाले किये हैं, सत्ता में आने पर बीजेपी सरकार उन सभी की जांच कराएगी. बीआरएस के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने का हमने संकल्प लिया है.