Fashion

Kawardha Pickup Accident Vishnu Deo Sai expressed grief announced compensation Bhupesh Baghel Remarks ANN


Kawardha Pickup Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर इलाके में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए मुख्यमंत्री 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया, जबकि मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान किया.

इस हादसे की खबर की सुनकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हुए, यहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौना डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना. बाद में वह पीड़ितों के गांव सेमहरा गांव पहुंचे. 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतक के परिजनों से अलग-अलग मुलाकात की. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया. विजय शर्मा ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में उनकी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तैयार है. 

पूर्व सीएम बघेल ने की ये मांग
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के समय तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए कई योजनाओं शुरू की गई थीं. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को वर्तमान बीजेपी सरकार ने या तो नाम बदल दिया या बंद कर दिया. भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई, ऐसे में हम सरकार से मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हैं. 

हादसे में 19 मजदूरों की दर्दनाक मौत
दरअसल, बीते दिनों कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के सेमहरा गांव के लोग तेंदूपत्ता तोड़कर एक पिकअप वाहन से लौट रहे थे. इस दौरान पहाड़ी रास्ते पर गाड़ी मोड़ते समय पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 19 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं. 
 
पिकअप कै बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक, पिकअप में 35 लोग सवार थे. इस पिकअप वाहन पर कई महिलाएं और पुरुष बैठे थे. पहाड़ी पर गाड़ी का टर्न लेते समय अचानक बैलेंस बिगड़ गया. पिकअपम में आगे की तरफ बैठ लोगों ने कूदो कूदो चिल्लान शुरू कर दिया. जिसके बाद कई लोगों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचा ली. 

पिकअप में सवार महिलाएं नहीं कूद पाई और गाड़ी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी समेत 18 महिलाओं की और एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद पीड़ित और मृतकों के सेमहरा में मातम फैल गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से निजात, कब होगी मानसून की एंट्री?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *