Sports

Kavya Ek Jazbaa Ek Junoon New Promo Out Sumbul Touqeer Khan Aka Kavya Weds To Adhiraj Fans Get Happy – सुंबुल तौकीर के सीरियल काव्या एक जज्बा एक जुनून में आएगा नया ट्वि्स्ट, फैंस बोले


सुंबुल तौकीर के सीरियल काव्या एक जज्बा एक जुनून में आएगा नया ट्वि्स्ट, फैंस बोले- इसी का तो था इंतजार

Kavya – Ek Jazbaa, Ek Junoon Promo: काव्या सीरियल का नया प्रोमो वायरल

नई दिल्ली:

Kavya – Ek Jazbaa, Ek Junoon New Promo: सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे टीवी सीरियल काव्या एक जज्बा (Kavya – Ek Jazbaa, Ek Junoon) एक जुनून का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. सोमवार से शुक्रवार रात को आने वाले इस सीरियल में इमली फेम सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) आईएएस अधिकारी के किरदार में लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. सीरियल में दिखाया गया है कि कैसे आईएएस ऑफिसर बनी काव्या आईपीएस के प्यार में पड़ती है और फिर कैसे ड्यूटी और करियर की वजह से वो पर्सनल लाइफ में दिक्कतों का सामना करती है. इस सीरियल में सुम्बुल और मिशकित वर्मा की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

हाल ही में काव्या एक जज्बा एक जुनून का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि काव्या आईपीएस ऑफिसर अधिराज से शादी करके उसके घर में दुल्हन बनकर आती हैं लेकिन यहां कई लोगों के मन में उसे असफल करने का प्रयास चल रहा है. ऐसे में काव्या एक अच्छी आईएएस, अच्छी बीवी और अच्छी बहू के रूप में सफल होने का आशीर्वाद मांगती है.

आपको बता दें कि इमली सीरियल के जरिए घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली सुम्बुल तौकीर ने इस सीरियल के लिए काफी मेहनत की है. इससे पहले सुम्बुल बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. सीरियल ऐसी मिडिल क्लास लड़की के सपनों और दिक्कतों के बारे में बात करता है जो अपने आस पास की बुरी चीजों को बदलना चाहती है. इसके लिए उसके रास्ते में कई लोग कांटे बिछाते हैं तो कई लोग उसका साथ देते हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *