Kavi Sammelan will be organized in Mahakumbh 2025 conference will run from 10 January to 24 February ann
Mahakumbha 2025: योगी सरकार महाकुंभ में गायन, वादन, नृत्य समेत अलग-अलग विधा के कलाकारों को मंच मुहैया कराएगी. 10 जनवरी से 24 फरवरी तक यहां कई सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी, जिसमें कवि सम्मेलन भी शामिल है. महाकुंभ में आने वाले लोग वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य रस, करुण रस, भक्ति रस आदि में कविताओं को सुन सकेंगे. कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों के कवि काव्य पाठ सुनाएंगे, इसमें विष्णु सक्सेना, बुद्धिनाथ मिश्र, अशोक चक्रधर, हरिओम पंवार, कुमार विश्वास, शैलेष लोढ़ा, मनोज मुंतशिर, विनीत चौहान, अनामिका अंबर, गजेंद्र सोलंकी, दिनेश रघुवंशी सुनील जोगी जैसे कवियों का काव्य पाठ भी प्रस्तावित है.
उप्र संस्कृति निदेशालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारी कर ली है. 10 जनवरी से कवि सम्मेलन शुरू होगा. पहले दिन वाराणसी के अनिल चौबे, प्रयागराज के श्लेष गौतम, रायबरेली के अभिजीत मिश्रा, आजमगढ़ के भालचंद्र त्रिपाठी, सोनभद्र की विभा सिंह श्रोताओं को कविताएं सुनाएंगी. 11 जनवरी को प्रयागराज के शैलेंद्र मधुर, रायबरेली के नीरज पांडेय, ललितपुर के पंकज पंडित, लखनऊ के शेखऱ त्रिपाठी, प्रयागराज की आभा माथुर कविता पाठ करेंगी.
16 जनवरी को देहरादून के नामचीन कवि बुद्धिनाथ मिश्र, देवास के शशिकांत यादव, इंदौर के अमन अक्षऱ, प्रयागराज के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, बालाघाटा के राजेंद्र शुक्ल का कविता पाठ होगा. 17 जनवरी को विनीत चौहान, दिल्ली के प्रवीण शुक्ल, मथुरा की पूनम वर्मा, इटावा के डॉ. कमलेश शऱ्मा, राजसमंद के सुनील व्यास महाकुंभ में कविता पाठ करेंगे.
सम्मेलन में सुनने को मिलेंगे कई कवि
इस कवि सम्मेलन में कई धुरंधर कवि भी सुनने को मिलेंगे जिसमें अशोक चंक्रधर व विष्णु सक्सेन होगें. दोनों कवियों का 18 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है. 19 को कवयित्री अनामिका अंबर, सुरेंद्र दुबे, गजेंद्र सोलंकी काव्य पाठ करेंगे. वीर रस के कवि डॉ. हरिओम पवार का काव्य पाठ 21 जनवरी को संभावित है. हास्य कविताओं से युवाओं के चहेते बने सुदीप भोला भी इसी दिन अपना काव्य पाठ करेंगे.
नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती 23 जनवरी को गौरव चौहान का काव्य पाठ होगा. युवाओं के जेहन में छाए स्वयं श्रीवास्तव व मणिका दुबे का काव्यपाठ 24 जनवरी को प्रस्तावित है. 27 जनवरी को सुनील जोगी और कविता तिवारी 31 जनवरी को महाकुंभ के मंच पर रहेंगी. मां पर कविताओं के जरिए दिल-दिल में जगह बनाने वाले फऱीदाबाद के दिनेश रघुवंशी का काव्य पाठ 8 फरवरी और 22 फरवरी को कुमार विश्वास का काव्य पाठ होना प्रस्तावित है.
तारक मेहता’ के किरदार के रूप में घर-घर में पसंद किए जाने वाले शैलेष लोढ़ा भी महाकुंभ में अपनी कविताओं की छाप छोड़ेंगे. मनोज मुंतशिर, दिनेश दिग्गज आदि कलाकारों की कविताओं का भी काव्य पाठ श्रोताओं को अभिभूत करेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी के बदायूं में शम्सी जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ मंदिर मामले की सुनवाई टली, अब मिली नई डेट