Fashion

Katihar News 3 year old girl died in fire that broke out in 17 houses in Bihar ann


Katihar News: जिले के बरारी प्रखंड क्षेत्र के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के सहारिया गांव में बुधवार को अचानक आग लग गई. इस आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया. वहीं, इस आगलगी में मवेशी सहित एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची बुरी तरह जलकर घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार सहारिया गांव में मो. राजा, मो. तस्लीम, मो शमीम, मो. नजरूल, नूर आलम सहित 17 परिवारों का घर जलकर खाक हो गया. लोगों ने घटना की सूचना दमकल गाड़ी को दी. दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. 

अगलगी में एक बच्ची भी जलकर हुआ घायल

पीड़ित परिवारों के अनुसार अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़े, जेवर, नकदी रुपये सहित मवेशी जलकर खाक हो गया है. बता दें आग में झुलसने से सहारिया निवासी कौसर आलम की तीन वर्षीय पुत्री की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल है. घटना की सूचना मिलते ही सेमापुर के ओपी प्रभारी हरि प्रसाद यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. इस अगलगी की घटना में घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पीड़ित कर रहे हैं मुआवजे की मांग 

वहीं, फोन पर बीडीओ पूरन साह ने बताया कि तत्काल पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण करवाया जाएगा. इसमें सुखा राशन, कपड़े सहित कई सामान शामिल था. वहीं, पीड़ित लोगों के अनुसार इस आगलगी की घटना में लगभग 80 लाख का नुकसान हुआ है. देरी से पहुंचने पहुंचने पर दमकल गाड़ी को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. इसके बाद सेमापुर के प्रशासन ने मामले को शांत कराया. वहीं, अभी पीड़ित परिवार के लोग सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Sushil Modi Cancer: व्हील चेयर और बेल्ट, दिल्ली AIIMS में जांच कराने के बाद पटना पहुंचे सुशील मोदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *