Katihar News 12 lakh rupees were robbery by holding family hostage at gunpoint ann
Bihar Crime: बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के सूजापुर पंचायत के बलुआ गांव वार्ड संख्या 2 निवासी खाद व्यापारी पंकज कुमार चौधरी के घर पर डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को डकैतों ने घर के लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार पांच लाख कैश सहित लगभग सात लाख के जेवरात की लूट हुई है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
पीड़ित ने घटना की दी जानकारी
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि बीते रात लगभग 1:00 बजे हम लोग सोए हुए थे. इस बीच छह से सात की संख्या में डकैत हथियार के साथ मेरे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. मां और बच्चों के सिर पर हथियार तान कर जान से मार देने की धमकी देने लगे जिसके बाद सभी लोगों को बंधक बनाकर रूम में रखा. अलमारी तोड़कर लगभग 5 लाख कैश के साथ जेवरात लेकर फरार हो गए जिसके बाद अपने परिजनों को फोन कर इस घटना की जानकारी दी. पुलिस को भी सूचना दी गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर इस घटना की सूचना बरारी थाने की पुलिस को दी गई. बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. बता दें कि लगभग डेढ़ माह पहले भी विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी के घर से आधी रात को भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. यह दूसरी घटना हो जाने से आस पास के क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: नालंदा में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, JDU नेता समेत 14 गिरफ्तार, क्या है पूरा माजरा? जानें