Fashion

Katehari Bypoll 2024 Samajwadi Party MP Lalji Verma allegation on Ambedkar Nagar Police Threat ANN


Katehari Bypoll Election 2024: अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार (20 नवंबर) मतदान होगा. प्रशासन ने कटेहरी में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के लिए सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली है. 

दूसरी तरफ विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लाल पर्ची जारी करने यानी चेतावनी नोटिस देकर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगा रही है. 

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि उसके समर्थकों को धमकाया जा रहा है, जिससे वे मतदान न कर सके. कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिये कल मतदान होना है. मतदान से पहले समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश सरकार के जरिये प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगा रही है.

सपा ने लगाए गंभीर आरोप
कटेहरी सीट से सपा ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. मतदान से पहले सांसद लालजी वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस समाजवादी पार्टी के समर्थकों को लाल पर्ची (चेतावनी नोटिस) देकर उन्हें मतदान से वंचित रहने का दबाव डाल रही है. 

सांसद लालजी वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रशासन के जरिये विशेष रूप में मुस्लिम, यादव और कुर्मी जाति के लोगों को धमकाया जा रहा है. अल्पसंख्यक मतदाताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए  क्षेत्र में भय पैदा किया जा रहा है.”

पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में सपा सांसद लालजी वर्मा ने कहा,”जो गनर मिले हैं, उन्हें भी छोड़ रहा हूं क्योंकि मेरा पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया है.”

‘अल्पसंख्यकों को धमका रही पुलिस’
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों में पुलिस लोगों को धमका रही है. हमारे बूथ और सेक्टर अध्यक्षों को फोन करके बुला रहे हैं. 

सपा अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा, “हमें शंका है कि हमारे एजेंटों को भगाकर ये लोग बूथ कैप्चरिंग करेंगे.” उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा, “वे आयोग के निर्देश के अनुसार काम करें, डर और भय का माहौल न बनाएं.”

डीएम ने क्या कहा?
अंबेडकर जिला प्रशासन उपचुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि कही किसी भी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है. कानून को अपना काम करना होता है. उन्होंने कहा, “बहुत से लोग होते हैं जो अपनी ओर से इसकी परिभाषा गढ़ लेते हैं.”

अंबेडकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा, “लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं होता है. कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं.” उन्होंने कहा, “हर वह व्यक्ति जो गलत काम करने की कोशिश करेगा उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा.” 

‘चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस’
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा, “जिनका पूर्व में इतिहास खराब रहा है, जो बूथों पर जा कर दहशत फैलाने में शामिल रहे हैं और जिससे मतदाता घरों से निकलने से डरता था. इस पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.” 

उन्होंने कहा, “सभी मतदाता बिना किसी भय के घरों से निकले इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध हैं. पुलिस के लोग वर्दी में और बिना वर्दी के भी चप्पे- चप्पे पर तैनात रहेंगे और मतदान के दिन शांत, स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल मुहैया कराया जाएगा.”

(अंबेडकरनगर से यज्ञेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: काशी मथुरा की तर्ज पर रात में जामा मस्जिद का हुआ सर्वे, जमा हुई भीड़, जानिए क्या है दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *