Kashmir Encounter: कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, बड़े पैमाने पर हथियार बरामद
Pakistani Terrorist Killed: जम्मू-कश्मीर में बुधवार (19 जून) को दो पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को ढेर कर दिया गया. भारतीय सेना के ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ से जुड़े हुए थे. एनकाउंटर में ढेर हुआ एक आतंकी 2020 से ही घाटी में एक्टिव था.
दरअसल, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि बारामूला जिले के सोपोर में आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद जवान वहां पहुंचे और उन्होंने दहशतगर्दों की तलाश शुरू कर दी. स्थानीय लोगों को वहां से हटाया गया और फिर आतंकियों को ढूंढा जाने लगा. तभी आतंकियों ने हमला कर दिया. इस दौरान की गई जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान भी घायल हुआ. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.