Sports

Kasamh Se Bani Behen Rano Aka Arunima Sharma Transformation In 17 Years See 42 Year Old Actress Latest Pics – टीवी की दुनिया से कोसों दूर 17 साल में कसम से की रानो का बदला लुक, फैंस भी देख कहेंगे


टीवी की दुनिया से कोसों दूर 17 साल में 'कसम से' की रानो का बदला लुक, फैंस भी देख कहेंगे- बानी की बहन तो...

Kasamh Se Actress: इतनी बदल गई ‘कसम से’ की चश्मिश गर्ल रानो

नई दिल्ली:

तीन बहनें बानी, पिया और रानो की लाइफ पर बना शो कसम से तो आपको याद होगा, जिसमें तीन बहनें अपने पिता की मौत के बाद मुंबई आती हैं और कैसे वो अपनी लाइफ में स्ट्रगल करती हैं इसमें दिखाया गया है. इस शो में प्राची देसाई और राम कपूर लीड रोल में थे, वहीं प्राची देसाई की बहन का किरदार रोशनी चोपड़ा और अरुणिमा शर्मा ने निभाया था. इसमें क्यूट सी चश्मिश गर्ल अरुणिमा शर्मा उर्फ रानो अब कितनी बदल गई है और कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको दिखाते हैं. इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, दो लड़कियां आपको इस फोटो में नजर आ रही होगी. इसमें से पीले रंग का स्वेटर पहनी एक्ट्रेस को क्या आप पहचान पाए हैं,

यह भी पढ़ें

अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि कसम से में रानो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अरुणिमा शर्मा है, जो बिना चश्मे के काफी डिफरेंट लग रही है और यकीन मानिए कि पहले से ज्यादा क्यूट और मासूम लग रही हैं.

इसके साथ अरुणिमा की और भी कई सारी तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें वो अपनी फ्रेंड्स के साथ इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.  सोशल मीडिया पर अरुणिमा तो एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन उनकी बहन ने उनकी यह तस्वीर शेयर की जो तेजी से वायरल हो रही है.

18 नवंबर 1979 को असम में जन्मी अरुणिमा शर्मा 1997 में अपनी पढ़ाई के लिए मुंबई आई. यहां उन्होंने छोटे-मोटे ऐड करना शुरू किया और उन्हें ज़ी टीवी का फेमस शो कसम से अप्रोच किया गया, जिसमें उन्होंने प्राची देसाई की बहन रानो का किरदार निभाया और घर-घर में जगह बनाई. 

इतना ही नहीं अरुणिमा शर्मा ने एकता कपूर के सीरियल कैसा ये प्यार है, काव्यांजलि, कहानी घर घर की जैसे सीरियस में भी काम किया है. हालांकि, कुछ शो करने के बाद अरुणिमा टीवी इंडस्ट्री से दूर हो गए हैं और अब बहुत कम ही लाइमलाइट में नजर आती हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *