News

Karpoori Thakur Bharat Ratna PM Modi Nitish Kumar Jitan Ram Manjhi Lalu yadav Tejashwi Yadav akhilesh yadav RJD JDU BJP Reacts


Karpoori Thakur Bharat Ratna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं ने खुशी जताई. सभी विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हमने इसकी मांग पहले ही कई बार की थी. 

पीएम मोदी ने कहा,  ”मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है.”

उन्होंने आगे कहा, ”पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा.”

नीतीश कुमार क्या बोले?
नीतीश कुमार ने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कहा, ”पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है.”

उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. स्व कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है.”

योगी आदित्यनाथ क्या बोले?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,  ”महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को (मरणोपरांत) भारत रत्न’ से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है.

उन्होंने आगे कहा, ”सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा तथा वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के उन्नयन हेतु उनके योगदानों के प्रति देशवासियों की ओर से समेकित श्रद्धांजलि है.”

लालू यादव और नीतीश कुमार का किया जिक्र
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ”बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने प्रधानमंत्री के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर देश के किसी भी पीएम के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की माँग रखी थी.”

पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा, ”बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.  ये घोषणा तमाम सामाजिक न्याय के आंदोलन कर्मियों हम जैसे कार्यकर्ताओं की जीत है.”

उन्होंने आगे कहा, ”हमारी पार्टी, मा. लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और मुलायम सिंह यादव जैसे अनेकों समाजवादी प्रहरियों ने पूर्व से ही इस आंदोलन को जीवंत रखा और आज उनकी जीत हुई.” 

जीतन राम मांझी क्या बोले?
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ”13 अप्रैल को मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने को कहा तो गृह मंत्री ने कहा था कि आप भरोसा रखिए. दलित और पिछडो को उनका हक मिलेगा. आज यह साबित हो गया कि मोदी की गारंटी मतलब क्या होता है. धन्यवाद अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी आप हैं तो भरोसा है.”

उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ों के लाल को तो भारत रत्न मिल गया अब दशरथ मांझी जी और डॉ श्री कृष्ण सिंह जी की बारी है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ” जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल सामाजिक न्याय के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90% लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है. PDA की एकता फलीभूत हो रही है.”  

चिराग पासवान ने क्या कहा?
चिराग पासवान ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर भारत रत्न देने की घोषणा करने पर देश के पीएम का आभार व्यक्त करता हूं.  जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मान-सम्मान दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे. इन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना समस्त बिहारवासियों का सम्मान है. 

दो बार रहे बिहार के मुख्यमंत्री 
दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर का नाम मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए चुना गया है.  जननायक के रूप में मशहूर ठाकुर पहले गैर-कांग्रेसी नेता थे जो दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनका 17 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था.

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- Bharat Ratna Award: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *