Karpoori Thakur 100th Birth Anniversary CM Nitish Kumar Will Wisit the village of Jananayak ANN
समस्तीपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा की है. आज बुधवार (24 जनवरी) को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है और ठीक इससे एक दिन पहले मंगलवार (23 जनवरी) को केंद्र सरकार की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. भारत रत्न की घोषणा के बाद कर्पूरी ठाकुर के परिवार में खुशी है. आज 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समस्तीपुर स्थिति कर्पूरी ठाकुर के गांव जाएंगे.
सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे, माल्यार्पण करेंगे नीतीश
जिला प्रशासन की तरफ से कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर जोर-शोर से तैयारी की गई है. सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौझिया (अब कर्पूरी ग्राम) स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरी ग्राम स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी हो गई है.
मंगलवार को एडीएम, डीडीसी व सदर एसडीओ ने तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है जो कार्यक्रम की सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा. सीसीटीवी के माध्यम से भी कार्यक्रम में नजर रखी जाएगी.
कर्पूरी ठाकुर के परिवार में खुशी का माहौल
वहीं दूसरी तरफ जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनके पुत्र जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर सहित परिवार के अन्य लोगों के बीच खुशी का माहौल है. मंगलवार की शाम जैसे ही यह खबर सामने आई तो परिवार में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. इस खुशी के पल को एक-दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Karpoori Thakur: कितने समय तक बिहार के सीएम रहे थे कर्पूरी ठाकुर? ‘जननायक’ के तौर पर पहचान