Karni Sena warning in Aligarh protest against those serving beef in AMU ANN
Aligarh Muslim University: अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सुलेमान हाल में बीफ (गोमांस) परोसने के वायरल हुए नोटिस पर सख्त कार्रवाई की मांग की. इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे करणी सेना के पदाधिकारी नाराज हैं.
करणी सेना के प्रतिनिधिमंडल ने अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों की भावनाओं को आहत करने के कई मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कठोर कदम नहीं उठाने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
क्या कहते है करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष
ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान का कहना है,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों के साथ लगातार भेदभाव और दुर्व्यवहार हो रहा है. कई बार हिंदू छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा सख्त कदम नहीं उठाए जाने के कारण यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस प्रकार के कृत्यों से हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया जा रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा. बीफ परोसने के नोटिस का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है, और करणी सेना इस मुद्दे को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी.
अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय ने करणी सेना के ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया है और शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस हर संभव कानूनी प्रक्रिया अपनाकर मामले को निष्पक्ष रूप से सुलझाने का प्रयास करेगी.हालांकि, करणी सेना के नेताओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और इसका पूरा उत्तरदायित्व अलीगढ़ पुलिस प्रशासन का होगा.
करणी सेना का विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो करणी सेना पूरे राज्य में आंदोलन छेड़ देगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों को निशाना बनाया जाता है और उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान किया जाता है.
करणी सेना के सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर रोष प्रकट किया और कहा कि यदि हिंदू विरोधी मानसिकता वाले लोगों को कड़ी सजा नहीं दी गई, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं. करणी सेना ने यह भी चेतावनी दी कि वे इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय तक जाने के लिए तैयार हैं और आवश्यक हुआ तो पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें- AMU में ‘बीफ बिरयानी’ परोसने पर बढ़ा विवाद, अब दो छात्रों समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज