Fashion

Karni Sena Sukhdev Singh Gogamedi Murder case Wife Sheela on Raj Shekhawat claimed Lawrence Bishnoi name not in nia chargesheet | ‘सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ नहीं’, राज शेखावत पर भड़कीं पत्नी शीला, बोलीं


Sukhdev Gogamedi Lawrence Bishnoi: क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम रखने के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. ऐसे में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने एक बार फिर राज शेखावत के बयानों पर पलटवार किया है.

शीला शेखावत ने क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत की ओर से लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा को केस से भटकाने वाला बताया. उन्होंने कहा, “पहली बात तो मैं ये बता दूं कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में अभी तक आया नहीं है. क्योंकि एनआईए ने जो चार्जशीट पेश की है उसमें लॉरेंस का नाम नहीं है.”

शीला शेखावत ने कहा, “सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में न्याय को लेकर इस बयान का कोई वास्ता नहीं है. यह बयान भ्रमित करने वाला है. करणी सेना एक है, लेकिन बयान व्यक्तिगत है और केस से ध्यान भटकाने के लिए है.”

राज शेखावत के बयान पर भड़कीं शीला शेखावत 
इससे पहले शीला शेखावत ने कहा था, “एक करोड़ क्या 50 करोड़ दे दो, प्रशासन ऐसा करेगा क्या? क्योंकि हमारे संविधान में लागू ही नहीं है. जब तक संविधान में लागू नहीं होता तब तक ऐसा एनकाउंटर पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं किया जाएगा, चाहे आप 100 करोड़ दे दो, ऐसा नहीं होगा. अगर पुलिस कस्टडी में कोई शख्स है तो उसे मारा नहीं जा सकता है.”

उन्होंने कहा, “पुलिस ने खुद उसे जेड प्लस की सिक्योरिटी दे रखी है, तो आप बताइए उसे कहां मारेंगे. अगर उसको मारना होता तो या तो वो फरार होता और पुलिस पकड़कर लाती तो रास्ते में एनकाउंटर हो सकता था. लेकिन जब वो प्रशासन के पास मौजूद है और उसे पुलिस खुद सुरक्षा दे रही है, तो ऐसे में प्रशासन कहां उसे मारेगी.”

लॉरेंस पर इनाम रखकर सुर्खियों में आए राज शेखावत
दरअसल, हाल ही में राज शेखावत ने लॉरेंस पर इनाम रखकर सुर्खियों में आ गए थे. शेखावत ने वीडियो जारी कर लॉरेंस को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा था कि उसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की थी. उसके बाद उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया. बता दें मुंबई में बाबा सिद्दकी हत्याकांड के बाद से लॉरेंस को लेकर कई तरह की चर्चाए हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान जूडिशियल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट घोषित, हनुमानगढ़ की राधिका बंसल बनीं टॉपर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *