Karnataka Siddaramaiah Govt Randeep Surjewala Warn To Party Leaders Who Make Statements About Cabinet
Karnataka Siddaramaiah Government: कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल और नेतृत्व परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सार्वजनिक टिप्पणी करने के खिलाफ पार्टी विधायकों, नेताओं और मंत्रियों को चेतावनी दी गई है. राज्य के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार (1 नवंबर) को कहा कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पार्टी और राज्य में सरकार से संबंधित मुद्दों और 2024 लोकसभा की तैयारियों के संबंध में एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ बैठक के बाद सुरजेवाला ने पत्रकारों से यह बात कही.
सुरजेवाला ने कहा, “हमने अपने कुछ मंत्रियों और विधायकों की ओर से दिए गए कई बयानों के मामले पर संक्षेप में चर्चा की और मैंने केपीसीसी अध्यक्ष से कहा है कि किसी भी मंत्री, विधायक या पार्टी नेता को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.”
यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ढाई घंटे की लंबी बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जो कोई भी ऐसा करता है, वह पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान कर रहा है.
‘मतभेद पर चर्चा करने को स्वतंत्र हैं विधायक’
एआईसीसी महासचिव ने सुझाव देते हुए कहा, ”अगर किसी के भी मतभेद हैं तो वह मेरे साथ चर्चा करने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं. वह पार्टी महासचिव (संगठन), कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष या मुख्यमंत्री के पास भी जा सकते हैं और अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन हम इसे लेकर सार्वजनिक बयानबाजी स्वीकार नहीं करेंगे.”
‘कैबिनेट फेरबदल पर कोई भी विधायक बातें करने को अधिकृत नहीं’
कैबिनेट फेरबदल के बारे में कुछ विधायकों के बयानों से जुड़े सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी का कोई भी विधायक ऐसी बातें कहने के लिए अधिकृत नहीं है. इस मामले में कोई भी फैसला पार्टी करेगी.
उन्होंने कहा, ”हम कर्नाटक में सरकार को कुशलतापूर्वक चला रहे हैं और विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए और खुद को कांग्रेस के प्रगति और विकास के एजेंडे तक सीमित रखना चाहिए.”
मांड्या विधायक ने डीके शिवकुमार को लेकर किया था दावा
कांग्रेस के मांड्या विधायक रविकुमार गौड़ा की ओर से हाल में दावा किया था कि सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बयानबाजी के बाद से सत्तारूढ़ पार्टी के हलकों में हलचल पैदा हो गई थी.
कुछ मंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया था कि मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और कुछ अन्य लोगों का कहना है कि इस पर निर्णय लेना आलाकमान का काम है.
‘कर्नाटक की 25 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी कांग्रेस’
सुरजेवाला ने बैठक में लोकसभा चुनाव पर मंथन का जिक्र करते हुए दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक की 25 लोकसभा सीट में से कम से कम 20 सीट पर जीत दर्ज करेगी.