Karnataka Neha Hiremath Murder Case JP Nadda meets Parents demanded CBI enquiry questions CM Siddaramaiah
Neha Hiremath Murder: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार (21 अप्रैल) को कर्नाटक की उस 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा नेहा हिरेमथ के परिवार से मिलने पहुंचे, जिसकी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने परिजनों से मिलकर कहा कि अगर पुलिस परिवार को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है तो सीबीआई जांच होनी चाहिए.
हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था.
नड्डा बोले – बीजेपी करेगी सीबीआई जांच में सहयोग
नड्डा ने नेहा हिरेमथ के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. बाद में नड्डा ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिले इसके लिए अगर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की जरूरत पड़ी तो बीजेपी सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि अगर राज्य पुलिस मामले की जांच करने में असमर्थ है तो वह राज्य सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करेंगे.
नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा होने के लिए यहां आया हूं. मैंने उनके (नेहा के) पिता से जो सुना और जिस तरह से उनकी मां ने घटना के बारे में बताया, यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है.’
नड्डा ने सीएम सिद्धारमैया पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने कहा कि इस मामले में सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर ने जो भी कहा, उससे इस मामले की जांच प्रभावित होगी और मामला कमजोर होगा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता के पिता ने भी सीबीआई जांच की मांग की है और उन्हें भी राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है.
बता दें कि 23 साल की छात्रा नेहा हीरेमथ की कॉलेज में ही फैयाज नाम के युवक ने हत्या कर दी थी. दिनदहाड़े उसने चाकू से गोदकर नेहा को मार डाला. इसके बाद दक्षिणपंथी संगठन इसे लव जिहाद बताकर कार्नाटक की कांग्रेस सरकार को घेर रहे हैं. वहीं पीड़िता के पिता ने भी कहा कि यह लव जिहाद नहीं तो क्या है. उन्होंने कहा था कि वह फैयाज को लंबे समय से जानते थे. उसने नेहा को प्रपोज किया था, इनकार करने पर उसने नेहा की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:Army New Missile Project: सीमा पर परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! भारतीय सेना बना रही ये अचूक हथियार