News

Karnataka minister Shivaraj Tangadagi says Slap those who chant slogans of Modi Modi BJP Retaliates | Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के मंत्री बोले


Shivaraj Tangadagi Remarks Row: कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी के एक विवादास्पद बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. तंगाडागी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए. इस पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों ने युवाओं को निशाना बनाया है, वे बचे नहीं हैं.

अमित मालवीय ने सोमवार को अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, ”कांग्रेस के मंत्री शिवराज तंगाडागी, जो कर्नाटक सरकार में संस्कृति मंत्री हैं, पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगाने वाले छात्रों को थप्पड़ मारने के लिए कहते हैं सिर्फ इसलिए कि यंग इंडिया ने राहुल गांधी को बार-बार खारिज किया है और चाहते हैं कि पीएम मोदी देश का नेतृत्व करें, कांग्रेस उन पर हमला करेगी? ये शर्मनाक है.”

अमित मालवीय ने आगे लिखा, ”यह विरोधाभास इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता, प्रधानमंत्री मोदी यंग इंडिया में निवेश कर रहे हैं और राहुल गांधी की कांग्रेस उन्हें थप्पड़ मारना चाहती है. कोई भी राजनीतिक दल, जिसने युवाओं को निशाना बनाया हो, कभी बच नहीं पाया. युवा हमारी सामूहिक आकांक्षा रखते हैं और उन्हें हमारे राष्ट्र की नियति को आकार देने का काम सौंपा गया है.”

वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं- सीटी रवि

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर, वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!”

बीजेपी ने ECI से की शिवराज तंगाडागी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए कहा कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया से और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने से रोका जाना चाहिए.

मंत्री पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी मतदाताओं और युवा मतदाताओं के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए राज्य में विपक्षी दल (बीजेपी) ने कहा, ”इससे युवा मतदाताओं में डर पैदा हो सकता है और वे मतदान से दूर रह सकते हैं.”

क्या कहा था कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक के कन्नड़ और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगाडागी ने कहा कि बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है. उन्होंने कहा, ”उन्हें शर्म आनी चाहिए. वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी? जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो. उन्हें शर्म आनी चाहिए.”

कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए.”

(भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- Congress On Abhijit Gangopadhyay: महात्मा गांधी और गोडसे पर पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने ऐसा क्या कहा, जो भड़क गए जयराम रमेश?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *