karnataka hit and run case congress leader deviprasad shetty’s son prajwal shetty ran over a bike rider
Karnataka Hit and Run Case : कर्नाटक में बुधवार (13 नवंबर) को एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. घटना में कांग्रेस नेता देवीप्रसाद शेट्टी के 26 साल के बेटे प्रज्वल शेट्टी ने अपनी थार एसयूवी कार से एक बाइक सवार को रौंद दिया. मामले के सामने आने के बाद शिरवा पुलिस ने प्रज्वल शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है.
सुबह के पांच बजे हुई दुर्घटना
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार (13 नवंबर) को सुबह करीब पांच बजे प्रज्वल ने अपनी थार एसयूवी कार से कापू तालुक के बेलापू सैन्य कॉलोनी में एक 39 वर्षी मोहम्मद हुसैन को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. वहीं, घटनास्थल के पास के एक घर के सीसीटीवी कैमरे में दुर्घटना कैद हो गई. जिसमें एसयूवीस सड़क पर तेज गति से दौड़ते हुए और बाइक को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है.
इस मामले में शिरवा पुलिस ने घटना के आरोपी प्रज्वल शेट्टी को गिरफ्तार किया. लेकिन जल्द ही उसे जमानत मिल गई.
घटना के बाद बाइक चालक की मौत
बुधवार (13 नवंबर) की सुबह हुए हादसे में 39 वर्षीय मोहम्मद हुसैन को गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान अगले दिन 14 नवंबर (गुरुवार) को उसकी मौत हो गई. यह घटना कर्नाटक में बढ़ रहे हिट एंड रन मामले का ताजा उदाहरण है.
घटना के बाद लोगों में नजर आया आक्रोश
उल्लेखनीय है कि हिट एंड रन मामले का आरोपी प्रज्वल शेट्टी कांग्रेस नेता देवीप्रसाद शेट्टी का बेटा है. देवीप्रसाद शेट्टी कर्नाटक के उडुपी जिले के बेलापू गांव में एक प्रमुख कांग्रेस नेता हैं. बेटे के इस घटना के बाद से इलाके के लोग आक्रोशित नजर आए हैं. वहीं, इस मामले में सोशल मीडिया पर भी लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है.
पिछले महीने भी हुई थी सड़क दुर्घटना
बता दें कि, पिछले महीने भी कर्नाटक के मंगलुरू में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया था. जहां एक तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ गया था. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.