News

karnataka Hampi israeli tourist gang rape case two accused arrested missing male co traveller found dead


Hampi Gangrape Case: हम्पी के पास सनापुर झील के किनारे गुरुवार (6 मार्च 2025) की रात 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया और उनसे मारपीट भी की गई. पुलिस के अनुसार, महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें एक नहर में धकेल दिया गया, जिनमें से एक पर्यटक की मौत हो गई.

दो आरपियों को पुलिस ने पकड़ा

कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने बताया, ‘‘तीनों आरोपियों में से हमने दो को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में तीसरे संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मल्लेश और चेतन साई के रूप में हुई है. दोनों लगभग 21 साल के हैं और गंगावती शहर के साई नगर के रहने वाले हैं. दोनों राजमिस्त्री का काम करते हैं.

पुलिस ने कहा कि यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब डिनर के बाद होमस्टे संचालक 29 वर्षीय एक महिला, इजरायली नागरिक और तीनों पुरुष पर्यटक सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के किनारे बैठकर गिटार बजाते हुए संगीत का लुत्फ उठा रहे थे. इसने बताया कि पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और महाराष्ट्र के निवासी थे.

बाईक पर सवार आरोपी मांगने लगे पैसे

पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में होमस्टे संचालक ने आरोप लगाया कि जब वे संगीत सुन रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां मिलेगा. जब उसने उन्हें बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है, तो आरोपियों ने 100 रुपये मांगे.

शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में कहा, ‘‘मैं उन्हें नहीं जानती थी, इसलिए मैंने उनसे कहा कि मेरे पास रुपये नहीं हैं. जब पुरुषों ने बार-बार जोर दिया, तो ओडिशा के पुरुष पर्यटकों में से एक ने उन्हें 20 रुपये दिए. इसके बाद, तीनों पुरुषों ने कथित तौर पर बहस करना शुरू कर दिया और पत्थरों से उनके सिर पर वार करने की धमकी दी.’’

इजरायली पर्यटक के साथ रेप

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने और पर्यटकों ने उन्हें रुपये देने से इनकार कर दिया, तो कन्नड़ और तेलुगु बोलने वाले आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उन्होंने तीनों पुरुष पर्यटकों को नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद महिला और इजरायल की पर्यटक के साथ कथित तौर पर रेप किया.

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने होमस्टे संचालक की पिटाई भी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका बैग भी छीन लिया. आरोपियों ने दो मोबाइल फोन और 9,500 रुपये नकद छीन लिए. पुलिस ने बताया कि तीन पुरुष पर्यटकों में से दो घायल हो गए, जबकि एक अन्य लापता हो गया, जिसका शव शनिवार रात बरामद किया गया.

पुलिस के अनुसार, गंगावती ग्रामीण थाने में शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत जबरन वसूली, जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की मंशा से लूट या डकैती, हत्या के प्रयास और गैंगरेप से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें :  दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये! जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को दिया श्रेय, 1984 के दंगों का भी किया जिक्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *