Karhal Vidhan Sabha Seat Bypoll BJP Candidate Anujesh Yadav Brother-in-law of SP Chief Akhilesh Yadav
UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने सबसे बड़ा दांव समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले करहल सीट पर चला है, बीजेपी ने इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के जीजा अनुजेश यादव को प्रत्याशी घोषित किया है.
मैनपुरी की करहल सीट को सपा का गढ़ माना जाता है और साल 1993 से इस सीट पर सपा प्रत्याशियों की ही जीत हुई है. साल 1993 से लेकर 1996 तक बाबू राम यादव, साल 2002 से 2022 तक इस सीट पर सोबरन सिंह यादव ने लगातार जीत दर्ज की है. साल 2022 सोबरन सिंह यादव ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी, फिर यह सपा में आ गए थे. फिर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को हराया था.
बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश प्रताप सिंह आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं. करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का भी अनुजेश से खास रिश्ता हैं और अनुजेश प्रताप सिंह उनके फूफा लगते हैं. अनुजेश प्रताप सिंह मैनपुरी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव के पति हैं. हालांकि सपा नेता और आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव इस रिश्ते को खारिज करते हैं. साल 2019 में ही उनका पत्र सामने आया था जिसमें उन्होंने अनुजेश संग किसी भी रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया था.
बीजेपी ने यादव बाहुल्य करहल की हॉट सीट से अनुजेश यादव पर दांव खेला है, जिससे यहां बीजेपी यादवों के वोट बैंक में सेंध लगा सके. करहल से समाजवादी पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेर भाई और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद करहल सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बीजेपी ने 7 सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
बता दें कि यूपी की नौ सीटो में से बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं बीजेपी ने एक सीट मीरापुर अपने सहयोगी दल रालोद के लिए छोड़ी है और बची हुई नौंवी सीट सीसामऊ पर बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है.
UP Bypoll: अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ शेयर की खास तस्वीर, दिया ये संदेश