Karhal By Election 2024 Samajwadi Party MP Dharmendra Yadav Five Year Old Letter Viral for BJP Anujesh Yadav
Karhal Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल में बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. बीजेपी ने अखिलेश यादव के जीजा अनुजेश यादव को करहल से अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी के ऐलान के बाद सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का पांच साल पुराना लेटर वायरल हो रहा है.
अनुजेश यादव को बीजेपी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने 25 मार्च 2019 को अपने बहनोई अनुजेश यादव को लेकर यह पत्र सूचनार्थ जारी किया था. आज एक बार फिर अनुजेश को करहल से मुलायम परिवार के उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी बनाये जाने के बाद ये पत्र वायरल है. वायरल लेटर में कहा गया है कि, ‘मीडिया के माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ कि अनुजेश प्रताप सिंह निवासी भारौल, जनपद फिरोजाबाद दिनांक 24-03-2019 को भाजपा में शामिल हो गये है. मीडिया ने उन्हें मेरे बहनोई के रूप प्रस्तुत कर सुर्खिया बनायी है. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि भाजपा के किसी भी नेता से मेरा कभी भी कोई सम्बन्ध नहीं हो सकता. अतः अनुजेश प्रताप सिंह से भी मेरा अब कोई सम्बन्ध नहीं है.’
सपा का गढ़ रही है करहल सीट
आपको बता दें कि, बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश यादव मुलायम परिवार के दामाद हैं. वह अभयराम यादव की बेटी संध्या यादव के पति हैं. आजमगढ़ से सांसद धर्मेद्र यादव की संध्या यादव सगी बहन हैं. राजनीति में कदम रखने वाली संध्या यादव मुलायम परिवार की पहली बेटी हैं. वह मैनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है. करहल सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है, 2022 विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव यहां चुनाव जीते थे. लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव के कन्नौज से निर्वाचित होने के बाद ये सीट रिक्त थी.
ये भी पढ़ें: UP Bypoll: अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ शेयर की खास तस्वीर, दिया ये संदेश