Kargil Vijay Diwas 2024 PM Narendra Modi Drass Kargil War Kargil War Memorial BJP NDA
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख पहुंचें, जहां उन्होंने मां भारती के सपूतों के बलिदान को याद किया.
26 जुलाई, 2024 की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पीएम ने करगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया और बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने द्रास पहुंचने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा था, “26 जुलाई हर भारतीय के लिए खास दिन है.”
इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विजय दिवस सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और असाधारण वीरता को श्रद्धांजलि देने का एक अवसर है.
दरअसल, करगिल युद्ध हर भारतीय को देश की जीत की याद दिलाता है. यह वीरता से लड़ने वाले फौजियों के बलिदान का सम्मान करता है.
विजय दिवस 1999 में करगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत की याद में मनाया जाता है. हर साल यह 26 जुलाई को मनाया जाता है.
मई 1999 में पाकिस्तानी सेना ने भारत के जम्मू-कश्मीर में करगिल जिले के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था, जिसकी देश ने जंग लड़ी.
26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने करगिल की चोटियों पर फिर से कब्जा कर लिया था, जिसके बाद पाक सेना ने सरेंडर कर दिया था.
Published at : 26 Jul 2024 10:20 AM (IST)