Kareena Kapoor Was Scared Of This Habit Of Shahid Kapoor Revealed Actor Used To Do This Thing In The Night – करीना कपूर को शाहिद कपूर की ये बात करती थी परेशान, ब्रेकअप के बाद बोलीं
नई दिल्ली :
करीना कपूर और शाहिद कपूर का रिलेशनशिप कभी किसी से छुपा नहीं रहा. इस कपल ने एक साथ फिल्म फिदा से काम करना शुरू किया. इसके बाद छुप छुप के, जब वी मेट और मिलेंगे मिलेंगे में नजर आए. दोनों के फैन्स को शिद्दत से इंतजार था कि ये दोनों कब प्यार को शादी में तब्दील करेंगे. लेकिन ये खबर मिलने की जगह दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई. दोनों अपनी सबसे खूबसूरत फिल्म जब वी मेट के समय ही एक दूसरे से रिश्ते तोड़ चुके थे. हालांकि इस बात का उन्होंने फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ने दिया. कुछ दिन पहले अपने एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की.
यह भी पढ़ें
शाहिद के लिए क्या किया?
कुछ साल पहले कॉस्मोपॉलिटन को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर से सवाल हुआ कि उन्होंने शाहिद कपूर के लिए ऐसा क्या किया जो इंपॉर्टेंट हो. इस सवाल के जवाब में करीना कपूर ने हंसते हुए जवाब दिया कि कुछ नहीं. करीना कपूर ने इस थ्रोबैक इंटरव्यू में कहा कि हमारा रिश्ता वैसा था ही नहीं. रोमांस पार्ट शुरू करने के लिए ये बहुत जल्दी था. उस वक्त हम दोनों अपने काम में बिजी थे कि इन सब बातों की तरफ ध्यान देना मुश्किल था. हम लोग उस वक्त फ्रेंड्स से बस थोड़े ही ज्यादा थे.
शाहिद कपूर की इस बात से लगता था डर
इस इंटरव्यू में करीना कपूर ने ये भी बताया कि उन्हें फिल्म देखते हुए शाहिद कपूर के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद हुआ करता था. दोनों फेम एड लेब जाकर मूवी देखा करते थे और कभी कभी रात के अंधेरे में घूमने भी निकला करते थे. हालांकि इस दौरान करीना कपूर को शाहिद कपूर की एक बात से डर लगा करता था. वो है स्पीड और हाइट का डर, जो करीना कपूर को शाहिद कपूर की बाइक को लेकर होता था. करीना कपूर ने बताया कि इस डर के चलते वो कभी शाहिद कपूर की बाइक पर नहीं बैठीं.