Fashion

Karauli Lakkhi Fair News fair Kaila Devi Mata 17 days begins preparations completed ann


Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में लगने वाले राजस्थान का मिनी कुम्भ कैला देवी का लक्खी मेला 6  अप्रैल से शुरू हो गया है. कैलादेवी माता का लक्खी मेला 22 अप्रैल तक चलेगा. कैला माता के लक्खी मेले में देश के अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर माता के दरबार में मत्था टेकते है और मनौतियां मांगते हैं. 

जिनकी मनोकामना पूरी हो जाती है वो लोग पैदल ही चलकर माता के दरबार में पहुंचते है. लक्खी मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मूलभूत व्यवस्था के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए कैला देवी मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण इंतजामात किये गए है.  

पद यात्रियों के लिए लगाये टेंट
चैत्र नवरात्रि पर कैला देवी के लक्खी मेले में राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, हरियाणा ,दिल्ली से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल ही पहुंच कर माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते है.  कैला देवी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कैला मैया की जय के जयकारे लगाते पैदल ही माता के दरबार में पहुंच रहे है. करौली की कैला देवी को जाने वाले मार्ग पर पैदल यात्रियों के लिए जगह – जगह भोजन व्यवस्था ,चिकित्सा सुविधा विश्राम के लिए व्यवस्था की गई है.

बयाना हिंडौन के बीच टेंट लगाकर प्रतिदिन 10 हजार पैदल यात्रियों की रुकने और खाने की व्यवस्था की गई है. भरतपुर से लेकर करौली के कैलादेवी माता के दरबार तक सैकड़ों जगह श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया है कि 5 दिन में लाखों पदयात्री माता के लक्खी मेले में जाने के लिए गुजरता है. शीतलाष्टमी से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है. 

बस स्टैंड से माता के दरबार के लिए निशुल्क बस 
कैला देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस बार बस द्वारा कैला देवी माता के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस स्टैंड से माता के दरबार तक जाने के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है. जो श्रद्धालु अपने वाहन से नहीं आये है जो बस द्वारा करौली पहुंचे है उनके लिए माता के दरबार में जाने के लिए बस संचालित की है कोई भी श्रद्धालु बस स्टैंड से माता के दरबार तक निशुल्क यात्रा कर सकता है. 

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया कंट्रोल रूम 
कैला देवी माता के दरबार में दूर – दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो कंट्रोल रूम स्थापित किये गए है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. एक कन्ट्रोल रूम रूम माता के मंदिर में बनाया गया है और एक कंट्रोल रूम मंदिर के नीचे बड़ी धर्मशाला में स्थापित किया गया है. यहां से श्रद्धालु किसी भी समस्या के समाधान के लिए मिल सकते है.  

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा 
कैला देवी माता के लक्खी मेले में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है. मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के लगभग 1000 से अधिक आरएसी,होमगार्ड, पुलिस के जवान लगाए जाएंगे और मंदिर ट्रस्ट की तरफ से लगभग 350 सुरक्षाकर्मी और ट्रस्ट के वालियंटर्स भी तैनात किये जा रहे है. मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से पैदल यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था ,चिकित्सा और अन्य कई प्रकार की नई सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.  

राजस्थान रोडवेज की बस व्यवस्था 
करौली के कैला देवी लक्खी मेले को देखते हुए राजस्थान रोडवेज ने भी अपनी तैयारी कर ली है मेले में आने और जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी हो इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने लगभग 336 बसें लगाई है. बसों का सञ्चालन उत्तर प्रदेश के आगरा और राजस्थान के धौलपुर  डिपो से संचालित की जाएगी रोडवेज के मेला अधिकारी रवि मेहरा ने बताया है की मेला शुरू होने के दो तीन दिन पहले से और मेला ख़त्म होने के दो तीन दिन बाद तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बसें उपलब्ध रहेगी. 

रोडवेज ने सुगम और सहज सञ्चालन व्यवस्था जारी रखने के लिए अलग से मेला अधिकारी की नियुक्ति की गई और व्यवस्था को संभालने के लिए काफी संख्या में लोगों को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का तीसरा दिन, 1417 मतदाताओं ने किया मतदान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *