Karanpur Assembly Results Congress Leader Sachin Pilot Congratulated Rupinder Singh Kunnar On His Victory | Karanpur Assembly Results: श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस की जीत पर सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया, बोले
Karanpur Assembly Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को शिकस्त दी है. वहीं इस जीत पर पार्टी नेता गदगद हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी हैं.
सचिन पायलट ने कहा, “श्रीकरणपुर विधानसभा उपचुनाव में श्री रुपिंदर सिंह कुन्नर जी के विजयी होने पर उन्हें शुभकामनाएं. श्री गुरमीत सिंह कुन्नर जी द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों को अपने हृदय में रखकर जनता ने मतदान किया था.”
श्रीकरणपुर विधानसभा उपचुनाव में श्री रुपिंदर सिंह कुन्नर जी के विजयी होने पर उन्हें शुभकामनाएं।
स्व. श्री गुरमीत सिंह कुन्नर जी द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों को अपने हृदय में रखकर जनता ने मतदान किया था।मुझे खुशी है कि श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी… pic.twitter.com/Iu63EWGwEU
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 8, 2024
पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी जनता ने कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा पर विश्वास जता कर प्रगति, खुशहाली और अपने सुरक्षित भविष्य को चुना है. इस जनादेश रूपी आशीर्वाद के लिए श्रीकरणपुर की जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”