News

Kapil Sibal says What problem have with Gandhi family Rahul Sonia Gandhi ed chargesheet in national herald case | राहुल-सोनिया के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट तो भड़क गए कपिल सिब्बल, बोले


National Herald Case: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की ओर से राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर करने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “2014 से कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है. अगर यह जारी रहा तो लोकतंत्र का आधार ही नष्ट हो जाएगा.”

गांधी परिवार से क्या प्रॉब्लम है- कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने कहा, “एजीएल या कंपनी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. उनकी (बीजेपी) मंशा कांग्रेस के लोगों और एक खास परिवार को फंसाने की है. जांच के लिए ईडी भेजना, दूसरे राज्यों में सिविल सेवकों को धमकाना… देश में और भी बहुत सारे मुद्दे हैं, लेकिन उन पर बात नहीं होती. उन्हें गांधी परिवार से क्या दिक्कत है?”

25 अप्रैल को कोर्ट करेगा सुनवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. इस मामले में 25 अप्रैल 2025 को सुनवाई होगी. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बदले की भावना के तहत ऐसा करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “नेशनल हेराल्ड के विषय में जो प्रक्रिया हो रही हैं, उसमें कुछ भी नया नहीं है. जब यह केस शुरू हुआ था, तब भी हमने स्पष्ट किया था कि यह बहुत ही विचित्र केस है, क्योंकि इसे एक भी रुपए के हस्तांतरण हुए ब‍िना शुरू किया गया है. बिना लाभ के लिए सेक्शन आठ की कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया गांधी और अन्य लोग डायरेक्टर थे, जिसमें कोई कमर्शियल ट्रांसजेक्शन नहीं हो सकता है. इसे सिर्फ नेशनल हेराल्ड की पुरानी प्रॉपर्टी को मैनेज करने के लिए बनाई गई थी. यह एक फेक केस है.”

ये भी पढ़ें : Murshidabad Violence: बांग्लादेश से जुड़े मुर्शिदाबाद में धधकी हिंसा के तार, BSF की खुफिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *