News

Kapil Sibal Criticizes Election Commission Congress Democracy ECI Politics Voter Integrity


Kapil Sibal On Election Commission: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने निर्वाचन आयोग को ‘निष्क्रिय’ और ‘विफल’ संस्था बताते हुए गंभीर आलोचना की. उनका कहना है कि निर्वाचन आयोग ने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभाया है, जिसकी वजह से देश के एक बड़े हिस्से को इस पर भरोसा नहीं रहा. सिब्बल के अनुसार आयोग पर अविश्वास का मुद्दा जितना जल्दी हल किया जाएगा, लोकतंत्र की सुरक्षा की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी.

सिब्बल ने एक इंटरव्यू  में कहा ‘निर्वाचन आयोग ने संविधान के तहत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया है.’ कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की ओर से मतदाता लिस्ट में अनियमितताओं के आरोपों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ‘निष्क्रिय’ हो चुका है. सिब्बल ने आगे ये भी कहा कि निर्वाचन आयोग इस समय एक ‘विफल संस्था’ बन चुकी है और देश के लोगों का इसके प्रति विश्वास टूट चुका है.

लोकतंत्र की रक्षा के लिए निर्वाचन आयोग में सुधार जरूरी

सिब्बल ने ये भी कहा कि निर्वाचन आयोग के सुधार के बिना लोकतंत्र की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. उनका मानना है कि यदि निर्वाचन आयोग पर उठ रहे सवालों को समय रहते हल नहीं किया गया तो लोकतंत्र की स्थिरता को गंभीर नुकसान हो सकता है. सिब्बल ने इस मुद्दे को तत्काल सुलझाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि जितनी जल्दी इसे सुलझाया जाएगा लोकतंत्र की रक्षा उतनी ही ज्यादा सुनिश्चित हो सकेगी.

सिब्बल ने चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए

कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य दलों ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. सिब्बल ने कहा कि विपक्षी दलों को ईवीएम के अलावा भी अन्य गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना होगा जो चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं. उनका कहना है कि ये समय है जब सभी विपक्षी दल मिलकर इस मुद्दे का समाधान ढूंढें और चुनावी प्रक्रिया को सुधारने के लिए कदम उठाएं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *