Fashion

Kanwar Yatra 2024 starts from today Delhi Police traffic advisory issued 


Delhi Traffic Advisory On ​Kanwar Yatra: हर साल की तरह इस बार भी सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गया है. दिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए रविवार को दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है. पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई स्थानों पर भीड़भाड़ होने की संभावना है.

कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन यानी सोमवार को शुरू होगी. दो अगस्त को भगवान शिव को गंगा जल अर्पित करने और रुद्राभिषेक के साथ संपन्न हो जाएगी.

दिल्ली से गुजरेंगे लाखों की संख्या में कांवड़िए

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से दिल्ली पहुंचेंगे. जबकि उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं के रास्ते हरियाणा और राजस्थान जाएंगे. इस साल कांवड़ियों की संख्या लगभग 15 से 20 लाख रहने का अनुमान है. 

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि कांवड़ियों की आवाजाही के दौरान यातायात उल्लंघन की मौके पर ही जांच की जाएगी और इस दौरान फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी की जाएगी. 

दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालु अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर ‘टी’ प्वाइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, एनएच-8 सहित कई मार्गों से गुजरेंगे और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से निकलेंगे.

कांवड़ यात्रा पर ड्रोन रखी जाएगी नजर 

दिल्ली पुसिल ने कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरों और ड्रोनों से पूरी यात्रा पर नजर रखेगी. कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़े कांवड़ शिविर के आसपास हाई रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. हर शिविर में 30 दिनों के बैकअप के साथ 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा, ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पोल, रस्सियां और बैरिकेड्स लगाकर अलग से रास्ता बनाया गया है. इससे कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

कांवड़ यात्रा को लेकर ये है मान्यता

दरअसल, सावन में शिवभक्त कांवड़ में जल भरकर शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग पर चढाते हैं. इसके पीछे मान्यता यह है कि ऐसा करने से शिव भक्तों की तमाम मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इन दिनों लाखों कांवडिए यूपी के मेरठ के रास्ते हरिद्वार जल भरने जा रहे हैं. कोई डीजे पर डांस करते हुए हरिद्वार पहुंच रहा है तो कोई अनोखे कांवड़ लेकर शिव के ससुराल जा रहा है. खास बात यह है कि कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव को कई रंग देखने को मिलते हैं. 

Delhi Weather: दिल्ली में कब बदलेगा मौसम और उमस से मिलेगी राहत? क्या है IMD का अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *