Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग को लेकर योगी सरकार के फैसले पर भड़के राकेश टिकैत, बोले- नमक का भी करें बायकॉट
Kanwar Yatra Controversy: सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार ने जो फरमान दिया है, उसे लेकर अब उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. यूपी सरकार ने कहा है कि कांवड़ मार्गों पर मौजूद दुकानों के मालिकों को अपनी नेमप्लेट बाहर लगानी होगी. इसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सेंधा नमक पाकिस्तान से आता है, उसका बहिष्कार क्यों नहीं कर रहे हैं. जनता को इस एजेंडे से बचना है.
मुजफ्फरनगर में मीडया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “जनता को इस सरकार के एजेंडे से बचना चाहिए. नानवेज हिंदू भी खाते हैं. सेंधा नमक पाकिस्तान से आता है. फिर ये लोग उसका बहिष्कार क्यों नहीं कर रहे हैं. पाकिस्तान का नमक यहां के लोग खा रहे हैं. उसका भी बहिष्कार होना चाहिए, क्योंकि उसके भी तो मुस्लिम भी खोदकर बाहर निकालता है. बीजेपी वाले हलफनामा दे रहे हैं कि हम नॉनवेज नहीं खाते हैं. आने वाले चुनाव में जनता इन्हें इन हरकतों का जवाब देगी.”
देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है बीजेपी: महबूबा मुफ्ती
कांवड़ यात्रा के मार्गों को लेकर जारी किए गए आदेश पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के माहौल को खराब करना चाहती है. वे मुसलमानों के हक को खत्म करने की साजिश रह रहे हैं. ये फरमान पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है. महबूबा ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के फैसले से देश में तनाव पैदा हो रहा है. यूपी में जो किया गया है, वो संविधान के खिलाफ है, फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं.