Fashion

Kanshiram News Mayawati Remembers Kanshi Ram On His Birth Anniversary Pledges For Lok Sabha Elections | चुनाव से पहले मायावती को याद आया मिशनरी लक्ष्य, कहा


बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी संदेश भी दिया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने सिलसिलेवार पोस्ट्स में कांशीराम को याद किया.

पूर्व सीएम ने लिखा- परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण के बाद लम्बे समय तक तिरस्कृत व बिखरे पड़े उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवाँ को देश की राजनीति में नई मजबूती व बुलन्दी देने का युगपरिवर्तनीय कार्य करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को 90वें जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन.

मायावती ने कहा कि बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उसके अनवरत संघर्ष के जरिए यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके ’बहुजन समाज’ हेतु ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की’ का जो मिशनरी लक्ष्य उन्होंने प्राप्त किया वह ऐतिहासिक एवं अतुलनीय, जिसके लिए वे बहुजन नायक बने व अमर हो गए.

बसपा चीफ ने कहा कि उनकी विरासत, संघर्ष व कारवाँ को पूरे तन, मन, धन के सहयोग से आगे बढ़ाने का संकल्प जारी रखते हुए बीएसपी को अब यहाँ हो रहेे लोकसभा आमचुनाव में अच्छा रिज़ल्ट दिलाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जो समतामूलक समाज की स्थापना व महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के विरुद्ध भी योगदान होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *