Fashion

Kanpur youth gets tattoo of Justice demand justice in Kolkata female doctor rape and murder case ann


Kolkata Female Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या का मामला अब किसी एक वर्ग का नहीं रहा, बल्कि अब इसके लिए इंसाफ की मांग युवा लड़के लड़कियां भी करने लगे हैं. अभी तक डॉक्टर अपनी महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना में विरोध प्रदर्शन इंसाफ के लिए कर रहे थे, लेकिन कानपुर में युवा भी अब अपने अनोखे अंदाज से इस इंसाफ की लड़ाई में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं.

कानपुर के युवा हाथों पर इंसाफ के लिए जस्टिस का टैटू बनवाकर इस मुहीम का हिस्सा बन रहे हैं और देश की बेटी के सपोर्ट में इंसाफ की लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. कानपुर के द एक्सपोज टैटू शॉप के मालिक और टैटू आर्टिस्ट फराज जावेद ने फ्री टैटू बना कर जस्टिस तमाम हाथों पर लिख रहे हैं. ऐसे में युवा शौक के जस्टिस का टैटू बनवाकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. 

युवा बढ़ चढ़कर ले रहे इस मुहिम में हिस्सा 

कानपुर में डॉक्टरों का बड़ा समूह हर रोज इंसाफ के लिए आवाज बुलंद कर रहा है और ये प्रदर्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब शहर का युवा भी इस घटना एक विरोध और इंसाफ के लिए आगे आ रहा है. कानपुर में एक टैटू आर्टिस्ट ने महिला डॉक्टर के साथ हुई इस घटना को अपने हुनर से मुहिम का हिस्सा बना लिया है. वहीं कानपुर के रहने वाले टैटू आर्टिस्ट फराज जावेद अपनी शॉप पर फ्री में जस्टिस का टैटू बनाकर इंसाफ मांग रहे हैं, और यहां के युवा भी बढ़ चढ़कर इस मुहिम से जुड़ रहे हैं.

जस्टिस का टैटू बनाकर कर रहा कोलकाता कांड में इंसाफ की मांग

फराज जावेद नाम के इस शख्स ने अपनी शॉप पर महिला डॉक्टर के इंसाफ के लिए पोस्टर लगा लिया है. हाथ में काली पट्टी बांध ली हैर उसके इस काम को लोग सराह रहे हैं और युवा भी अपने हाथों पर जस्टिस का टैटू बनवा रहे हैं और सरकार और जिम्मेदारों को इंसाफ देने के लिए आइना दिखा रहे हैं. कानपुर के परेड चौराहे पर एक टैटू शॉप पर ये अनोखे जस्टिस टैटू बनाए जा रहे हैं और यहां आकर टैटू बनवाने वाली लड़कियां और लड़के महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. उनका उनका कहना की वो डॉक्टर होने से पहले एक बेटी है, हमारी बहन थी और हर लड़की आज इस समाज में सुरक्षा की मांग कर रही है.
Kanpur News: कोलकाता की घटना के खिलाफ विरोध में उतरे कानपुर के युवा, हाथों पर बनवाया 'जस्टिस' का टैटू

हुनर से इंसाफ की लड़ाई का हिस्सा बन रहे जावेद 

कानपुर में जूनियर डॉक्टर भी अपने साथी डॉक्टर की हत्या और रूप की घटना पर अक्रोशित हैं और इंसाफ को लेकर प्रदर्शन के साथ हड़ताल पर उतरे हुए हैं. फराज जावेद का कहां है कि देश की बेटी के साथ हुई इस घटना को लेकर वो अपने हुनर से उस इंसाफ की लड़ाई का हिसा बन रहे हैं, जिसके लाखों लोग लड़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Unnao News: पुलिस ने किया महिला से लाखों की लूट का खुलासा, आरोपियों के पास से कीमती आभूषण बरामद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *