Kanpur Police Station In-charge Arrested For Taking Bribe Ann
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट में सोमवार देर रात एंटी करप्शन टीम ने कलक्टरगंज थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि कब्जेदारों से मकान खाली कराने के नाम पर एक युवक से 50 हजार रुपये की मांग की गई थी. युवक ने दो दिन पहले रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी.
इसके बाद टीम ने थाना प्रभारी रामजनम गौतम के खिलाफ टीम लगाकर उनके पास फिलैथलीन पाउडर लगे 50 हजार के नोटों के साथ युवक को थाना परिसर में स्थित थाना प्रभारी के आवास पर भेजा. जहां थाना प्रभारी के रिश्वत लेते ही एंटी करप्शन की 14 सदस्यीय टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया और उन्हें गिरफ्तार पर कोतवाली ले गई. टीम लगातार थाना प्रभारी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
रामजनम गौतम के खिलाफ जांच शुरू
मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आरके स्पर्णकार ने थाना प्रभारी रामजनम गौतम के खिलाफ तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई के साथ विभागीय जांच शुरू कराने के आदेश दिए हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल फीलखाना निवासी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कुछ समय पूर्व कलक्टरगंज इलाके में एक मकान खरीदा था. अक्टूबर माह में वह जर्जर हो जाने के चलते मकान को खाली कराने के लिए गए थे, जिस पर उनका वहां कब्जा कर रह रहे लोगों से विवाद हो गया था. विवाद के दौरान कब्जेदारों ने नरेंद्र के साथ मारपीट भी कर दी थी.
शिकायत पर नहीं की कार्रवाई
नरेंद्र ने मामले की शिकायत कलक्टरगंज पुलिस से की थी. आरोप है कि मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. नरेंद्र के अनुसार, थाना प्रभारी रामजनम गौतम से कई बार शिकायत की पर बार बार टरका दिया. दो दिन पूर्व नरेंद्र फिर एक बार कलक्टरगंज थाना प्रभारी राजजनम गौतम के पास पहुंचे तो उन्होंने मकान खाली कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की.
नरेंद्र ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी. मामले को इंस्पेक्टर एकता त्यागी को सौंपा गया था. एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को रंगे हाथ दबोचने की योजना तैयार की. सोमवार देर रात को एंटी करप्शन की 14 सदस्यीय टीम ने थाना प्रभारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-
Nithari Kand: निठारी कांड के पीड़ितों ने CBI पर लगाए आरोप, कहा- आरोपी पैसे वाले और हम गरीब लेकिन….