Fashion

Kanpur Police Operation Langda encounter one person got shot leg two accused arrested ann


Kanpur News: कानपुर में अपराधी पुलिस के इकबाल को कम करने के लिए ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर चुनौती दे रहे थे. 8 से 9 जून की रात को दो लुटेरों ने एक परिवार को शिकार बनाकर उसे लूट की थी जिसके बाद पुलिस ने इस वारदात को खोलने और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इन बदमाशों को रडार पर लिए और घेराबंदी कर पकड़ने लगी तभी पुलिस से भागने को कोशिश में बदमाशों में पुलिस टीम पर गोलियां चला दी. जिसके एवज में पुलिस ने भाग रहे बदमाशों  पर जवाबी फायरिंग कर एक बदमाश को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया तो दूसरे बदमाश को पीछाकर पकड़ लिया.

दरअसल कानपुर के कल्याणपुर में 8 और 9 जून की रात बदमाशों ने एक परिवार को लूट लिया था ये मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में  हुआ था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीमें लगाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी ,वहीं डीसीपी विजय ढुल ने जैसे ही इन बदमाशों की लोकेशन का पता लगाया वैसे ही बदमाश  घबरा गए और पुलिस टीम को देख भागने लगे.

कुछ दिन पहले बदमाशों ने की थी लूटपाट
कानपुर पुलिस ने इस ऑपरेशन को चलाकर अपराधियों को यह संदेश देना चाहती है कि प्रदेश में अपराधियों की खैर नही है. पुलिस के कंधों का सहारा लिए ये वो बदमाश है, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने बेखौफ इरादों के साथ एक परिवार को अपना शिकार बनाया था और उसके साथ लूटपाट करके इस परिवार की एक महिला को घायल कर दिया था. परिवार दहशत में था. लेकिन पुलिस ने अपनी कार्यवाही से एक बार फिर से कानून के राजा के कायम होने का दवा सिद्ध कर दिया है.

एक आरोपी को पैर में लगी गोली
पुलिस अधिकारी की माने तो पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब बदमाशों की ओर से गोलियां चली तो जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम ने भागा रहे बदमाश मुकेश को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया. दूसरे बदमाश राजकुमार को दौड़ाकर पकड़ लिया. डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद इन बदमाशों को पकड़ा गया है, पुलिस ने आश्वस्त किया है की पुलिस जनता के लिए मुस्तैद है और अवाम परेशान न हो.

ये भी पढ़ें: Meerut News: नीट के छात्रों को बिना अनुमति रैली निकालना पड़ा महंगा, पुलिस ने लगाया 40 हजार का जुर्माना

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *