Kanpur News Police arrested four gang members including robber bride ann
Kanpur News: कानपुर पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ऐसे परिवार को अपना निशाना बनाता था जिनके घर में किसी लड़के की शादी न हो रही हो या उम्र ज्यादा हो चुकी हो. गैंग के सदस्य परिवार के लोगों से संपर्क करते और फिर अपनी टीम की महिला साथी की फोटो दिखाकर उसकी शादी उस लड़के से कराते थे. ये गैंग शादी कराने के एवज में लड़के पक्ष से 10 हजार से लेकर 50 हजार तक कमीशन की मांग करते थे. शादी हो जाने के बाद गैंग के लोग उस परिवार का भरोसा जीत कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने गैंग चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी कराकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि ये गैंग के सदस्य पहले रेकी करते थे कि इस क्षेत्र में कौन सा ऐसा परिवार है जिसके घर में लड़के की शादी नही हुई है या वो तलाक शुदा हो, पहली पत्नी मर चुकी हो बच्चों को संभालने वाला कोई न हो.
ऐसे जाल में फंसाता था गिरोह
इसके बाद गैंग के कुछ सदस्य अपने ही गैंग की महिला की फोटो लेकर क्षेत्र मे घूमते और किसी बहाने से इस जरूरतमंद परिवार से संपर्क करते और रिश्ता तय कराने की बात करते थे. इस रिश्ते को कराने के लिए दस हजार से 50 हजार रुपए की मांग करते थे कि वो शादी कराने की फीस ले रहे हैं. जब इनके बिछाए जाल में कोई परिवार फस जाता तो उसकी शादी अपने ही गैंग की लड़की से मंदिर में करा देते और उसे अपनी फीस लेकर किनारे हो जाते.
इसके बाद इस गैंग का दूसरा प्लान शुरू होता है. इस प्लान में ये गिरोह शादी के बाद अपने एक साथ को दुल्हन का भाई बनाकर लड़के वालों के घर कुछ दिन के लिए रुकने को भेज देता है और फिर दुलहन और उसका नकली भाई दूल्हे के घर रुक कर उनका अविश्वास जीत लेते और नशीला पदार्थ खिलाकर पूरे परिवार को लूटकर फरार हो जाता था. इस गैंग में 4 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है इसमें दीपक ,रजनीश, राजकुमार, मुस्कान को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं इस मामले में डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि ये गिरोह क्षेत्र में घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करते थे और जरूरतमंद की तलाश पूरी होने के बाद उसे अपना शिकार बनाते थे. जिस परिवार के साथ इस गैंग ने लूट की उन्होंने बताया कि उसकी शादी कराने के लिए उनसे 70 हजार अपनी फीस शादी कराने की मांगी थी. शादी के बाद दुल्हन ने घर को लूट लिया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की. जिस पर पुलिस ने जाल बिछाकर इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस गैंग में और कितने सदस्य हैं. साथ ही ये गैंग कहां-कहां सक्रिय है.
ये भी पढे़ं: चारधाम यात्रा के लिए बाबा के भक्तों की दीवानगी, अब तक 24.60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन