Kanpur Metro train News Five underground stations will start in January
Kanpur Metro Train: कानपुर के लोगों को नए साल पर तोहफा मिलने वाला है. मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच अंडरग्राउंड सेक्शन पर मेट्रो का ट्रायल रन दिसंबर में शुरू होगा. कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी सीएमआरएस जनवरी के पहले हफ्ते में निरीक्षण करेंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मकर संक्रांति के बाद किसी दिन कानपुर मेट्रो के 5 भूमिगत स्टेशन आम यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि, इस सेक्शन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, भूमिगत स्टेशनों में काम तेजी के साथ किया जा रहा है. एक तरफ ट्रैक बिछाने का काम पूरा किया जा चुका है, जबकि दूसरी तरफ ट्रैक बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है. चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन के चालू होने के बाद यात्रियों की सुविधा में कोई कमी नहीं होगी. मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि अन्य छोटे-मोटे काम धीरे-धीरे पूरे कर लिए जाएंगे.
पीएम मोदी ने साल 2021 में किया था उद्घाटन
मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन तक ट्रैक पर क्रॉसओवर नहीं है. इस वजह से जिस ट्रैक पर ट्रेन सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगी, उसी ट्रैक से ही ट्रेन को वापस लौटना पड़ेगा. इस कारण ट्रेन आने की आवागमन बढ़कर 20-30 मिनट हो सकती है. गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2021 को आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 किमी लंबे प्रायॉरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. इस मार्ग पर 9 मेट्रो स्टेशन हैं. मोतीझील से आगे फूलबाग, मॉल रोड और कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने का काम पुरा हो चुका है.
इन नए मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से आईआईटी कानपुर से सेंट्रल कानपुर के बीच की 15 की किलोमीटर की दूरी महज 25 मिनट में तय की जा सकेगी. इसके लिए यात्रियों को 40 खर्च करने पड़ेंगे. कानपुर मेट्रो के विस्तार से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढे़ं: क्रिसमस और नए साल पर सीएम योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश, कहा- कोई खिलवाड़ न करे