Fashion

Kanpur former MLA Suhail Ansari Electricity department raids apartment theft taking place 4 flats ann


Kanpur News: कानपुर के छावनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रह चुके सोहेल अंसारी आज भले ही पूर्व विधायक कहलाए जा रहे हों. लेकिन उनका रुतबा बरकरार है. सोहेल अंसारी अब एक सरकारी कार्रवाई में फसते हुए नजर आ रहे है. दरअसल पूर्व विधायक के अपार्टमेंट में  ऐसे 4 फ्लैट जिसमे  बिजली की चोरी हो रही थी और इस बिल्डिंग के मालिक खुद पूर्व विधायक हैं. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी ने ये बताया कि भवन निर्माण के लिए अंसारी ने एक कमर्शियल कनेक्शन लिया था. लेकिन यहां सूचना मिल रही थी की बिजली चोरी करी जा रही है. सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी.

कानपुर के पीएसी मोड़ के पास कांग्रेस के पूर्व विधायक सोहेल अंसारी का पांच मंजिला अपार्टमेंट बना हुआ है. जिसमे अभी भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है और उस बिल्डिंग में तकरीबन 40 फ्लैट बने हुए है. भवन निर्माण के लिए अलग से एक बिजली कनेक्शन कमर्शियल यूज के लिए लिया गया है. जिससे बिल्डिंग के 4 फ्लैट में कनेक्शन कर बिजली की चोरी की जा रही थी. जिसकी सूचना लंबे समय से बिजली विभाग को मिल रही थी और विभाग ने पूर्व विधायक की इस ए लिंग पर छापेमारी कर यहां बने 4 ऐसे फ्लैट की वीडियो ग्राफी कर कार्रवाई की.

4 फ्लैट में पकड़ी गई बिजली की चोरी
पूर्व विधायक सोहेल अंसारी 2017 में कांग्रेस की टिकट पर छावनी विधानसभा से चुनाव लड़कर विधायक बने थे. सोहेल ने पीएसी मोड़ पर एक जमीन खरीदी और उस पर  पांच मंजिला अपार्टमेंट बना डाला. लेकिन इसी बिल्डिंग पर केस्को की टीम ने छापेमारी कर कार्यवाही कर दी और 4 फ्लैट पर बिजली की चोरी पकड़ी है. वहीं छापेमारी में पहुंचे अधिशाषी अभियंता केस्को राजेंद्र कुमार ने बताया की ये बिल्डिंग और यहां कनेक्शन सोहेल अंसारी की नाम पर है.बिल्डिंग में चार फ्लैट में बिजली चोरी पकड़ी गई है और इसके मालिक सोहेल अंसारी है.

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के दावे को DU के पूर्व प्रोफेसर ने किया खारिज, बताया यूपी में किसको मिलेगी कितनी सीट?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *