Kanpur Dehat Bomb Blast On Diwali One Child Death And Six People Injured ANN
Bomb Blasts in Kanpur Dehat: कानपुर देहात में दीपावली पर बम फटने से बड़ा हादसा हुआ है. रसूलाबाद थाना क्षेत्र में तेज धमाके के साथ बम फटने से हड़कंप मच गया. हादसे में एक बच्चे की मौत और आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. धमाके से पास में खड़े लोग 20 फीट तक हवा में उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है. एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. रसूलाबाद से कानपुर नगर जाने वाली सड़क पर दीपावली की शाम लोग पटाखे और मिठाइयों की खरीदारी कर रहे थे.
दिवाली पर कई परिवार में पसरा मातम
पटाखों की खरीद में अवैध बमों की बिक्री होने से बड़ा हादसा हो गया. धमाका इतना तेज था कि पास खड़े लोग 20 फीट तक हवा में उछल गए. तेज धमाकों की आवाज से मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे ने कई परिवारों की खुशी को मातम में बदल दिया. बताया जा रहा है बाजार में अवैध बारूद से बने बमों के सौदागर सक्रिय थे. विस्फोटक का बोरा फटने से तेज धमाका हो गया. हादसे में 11 साल के मासूम सुफियान की मौत हो गई. मौके पर मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कानपुर नगर रेफर कर दिया है. धमाके से एक बच्चे के शरीर का चीथड़ा उड़ गया.
बम धमाके में एक की मौत, 6 लोग घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की लपटें जमीन से करीब 20 फीट ऊंची थीं. सुफियान का शरीर भी लगभग 10 से 15 फीट ऊपर धमाके में उड़ गया. कानपुर देहात की क्षेत्राधिकार तनु उपाध्याय की ने बताया कि एक युवक झोले में पटाखे खरीद कर घर ले जा रहा था. अचानक झोले में तेज धमाका हो गया. हादसे में मासूम सुफियान की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सवाल है कि झोले में मामूली पटाखों से बड़ा धमाका कैसे हो गया.
घटना पर लीपापोती करती दिखाई पुलिस
आखिर पटाखों में कौन सा बारूद था. पुलिस घटना की लीपापोती करती हुई नजर आ रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका मामूली पटाखों से नहीं हो सकता. सीएचसी प्रभारी रसूलाबाद के डॉक्टर सौरभ वत्स ने बताया कि करीब आधा दर्जन लोग घायल अवस्था में आए. उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए कानपुर नगर रेफर कर दिया गया है. अस्पताल पहुंचने से पहले मासूम की मौत हो चुकी थी. माना जा रहा है कि दिवाली पर अवैध बारूद के सौदागर पटाखों का कारोबार कर रहे थे.