Fashion

Kanpur Court Record Room Fire many important documents were destroyed ANN


Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से न्यायालय के रिकॉर्ड रूम से धुंआ निकलने लगा. कोई कुछ समझ पता उससे पहले न्यायालय में अफरातफरी मच गई रिकॉर्ड रूम में मुकदमे से संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज को संभालकर रखा जाता है लेकिन अचानक संदिग्ध अवस्था में लगी आग ने न्यायालय में सबको हैरान कर दिया. आग की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई.

कानपुर कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में संदिग्ध अवस्था में अचानक लगी आग, रिकॉर्ड रूम में संभाल कर रखे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज और तमाम मुकदमों से जुड़े कार्यों के रिकॉर्ड को संभालकर रखा जाता है लेकिन अचानक लगी आग ने इस रूम में मौजूद तमाम दस्तावेजों को जलाकर खाक कर दिया. आग की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग की बुझाने का प्रयास शुरू किया कुछ समय बाद आग को बुझा दिया गया लेकिन रिकॉर्ड रूम में रखे तमाम दस्तावेज जल गए.

अचानक लगी आग या जानबूझकर लगाई किसी ने ये सवाल भी अब आलाधिकारियों के जहन में आ रहा है कि कहीं रिकॉर्ड रूम में आग लगाने की कोई साजिश तो नहीं किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज या जानकारी के साथ रखे गए साक्ष्य को मिटाने की नापाक कोशिश तो नहीं की गई. कानपुर न्यायालय में तमाम अहम मुकदमें चल रहे हैं. फिर चाहे विधायक इरफान सोलंकी का मामला हो या 1500 करोड़ की जमीन को कब्जाने का मामला. 

ऐसे ही कई बड़े मुकदमे और मामले न्यायालय में विचाराधीन है या जिनके मुकदमों में न्यायिक कार्यवाही चल रहे है जिसके चलते तो कहीं रिकॉर्ड रूम में आग लगा तो नहीं दी गई.  हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन अधिकारी हर बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं और आग के लगाने का सही कारण भी जानने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने बताया आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि न्यायालय के अंदर बड़ी गाड़ियों के साथ छोटी गाड़ी भी ले जाने की उचित व्यवस्था नहीं थी. रास्ते सकरे थे जिनसे निकलना आसान नहीं थी फिलहाल आग पर कड़ी मेहनत के साथ काबू पा लिया गया है और बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, कुछ दस्तावेजों के जलने से नुकसान हुआ है.

बरेली में बारावफात जुलूस को लेकर आमने-सामने आए दो समुदाय, रास्ता रोकने पर पूरी रात हुआ हंगामा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *