Fashion

Kanpur Car theft plan failed police busy searching for thieves ann


Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां चोरों ने पहले कार चुराई लेकिन रास्ते में ही कार का पेट्रोल खत्म हो गया. पूरा मामला जिले के घाटमपुर क्षेत्र से सामने आया है. यहां कुछ चोरों ने एक कार चोरी करने की योजना बनाई, चोरों का समूह चोरी करने अपने अड्डे पर जा पहुंचे. देर रात का वक्त था चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में कार चुरा लिया. चोरों क्या पता था कि उनके साथ आज क्या होने वाला है. चोर कार चुराकर कुछ दूर पहुंचे ही थे. तभी कार पेट्रोल खत्म हो गया.

चोरों ने धक्का मारकर गाड़ी को एक पेट्रोल पंप पर पहुंचाया और फिर तेल भरवाया. जब पेट्रोल पंप कर्मियों ने चोरों से पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगें. सन्देह होने पर पेट्रोल पंप कर्मी ने पैसे का ठीक से दबाव बनाया, और कहा कि पैसे दो अन्यथा पुलिस बुला देंगे. पुलिस का नाम सुन चोरों के पैरों तले जमीन खिसक गई. चोर पैसे देने की बात बोल कर पेट्रोल पंप पर ही चोरी की कार छोड़ फरार हो गए. पेट्रोल पंप कर्मी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस भी इस बात से हैरान हो गई कि पैसे मांगने पर भला कोई अपनी गाड़ी छोड़कर कैसे भाग सकता है. आनन फानन में पुलिस ने नंबर के आधार से गाड़ी मालिक का पता कर संपर्क साधा तब जाकर राज खुला.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि चोरी की कार लेकर भाग रहे चोरों का जब पेट्रोल खत्म हो गया तो वो धक्का मारकर पेट्रोल पंप पहुंचे. जहां उन्होंने पेट्रोल तो भरवा लिया लेकिन जेब में पैसे न होने के चलते पंप पर झड़प होने लगी. खुद को फंसता देख चोरों ने मौके से भागना बेहतर समझा और बिना गाड़ी लिए ही भाग निकले. फिलहाल जब गाड़ी के नंबर को ट्रेस किया तो गाड़ी जिसके नाम थी उसने बताया कि हमारी गाड़ी हमारे पास नहीं है. कोई चुरा ले गया लेकिन जब पुलिस ने बताया की गाड़ी मिल गई है और चोरी करने वाले चोर भगा गए. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है, पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *