Fashion

Kanpur Airport Direct flights from Kanpur to Hyderabad Will start from 27th September ann


Kanpur News: वैसे तो कानपुर से कुछ सीमित शहरों के लिए हवाई यात्राएं चलाई जा रही हैं जिसमें से दिल्ली , बेंगलुरु और मुंबई शहर शामिल हैं लेकिन कुछ दिनों पहले कानपुर से हैदराबाद की हवाई यात्रा का शेड्यूल जारी किया गया था. इंडिगो कंपनी ने इस उड़ान को शुरू करने की अपनी सहमति दे दी थी. अब पहली उड़ान के लिए एक निश्चित तारीख पर मुहर लग गई है जिस दिन कानपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो विमान उड़ान भरेगा.

कानपुर शहर को वैसे तो औद्योगिक राजधानी कहा जाता है और इस शहर से कई शहरों का कारोबार भी होता रहा है.इस कारोबार के बीच एक बाधा थी जो एक शहर से दूसरे शहर कम समय में पहुंचने की. जिसे दूर करने के लिए कानपुर में हवाई टर्मिनल बनाया गया था. कानपुर से तीन शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू की गई थी. अंदाजा लगाया जा रहा था कि कानपुर से अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू की जाएंगी. अब इसकी शुरुआत हैदराबाद शहर से हो गई है. कानपुर से हैदराबाद और हैदराबाद से कानपुर पहुंचना अब आसान होगा. 27 सितंबर से कानपुर के नए टर्मिनल से ये हवाई यात्रा शुरू होगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग अभी से शुरू कर दी गई है.

UP Police Bharti Exam: कड़ी सुरक्षा में खत्म हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, 16,440 कमरों को CCTV से किया गया था लैस

हफ्ते में चार दिन उड़ान भरेगी फ्लाईट
फिलहाल अभी दिल्ली और मुंबई के लिए रोजाना फ्लाइट उड़ान भर रही है तो वहीं बेंगलुरु के लिए सप्ताह में तीन दिन की उड़ान हो रही है और अब नई उड़ान जो कानपुर से हैदराबाद के लिए उड़ेगी वो सप्ताह में चार दिन के लिए शुरू की जाएगी. इसमे सोमवार, बुधवार , शुक्रवार और रविवार का दिन शामिल है.हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शहर से दर्जनों शहरों के लिए  उड़ान भरी जाएंगी.

एयर पोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार का कहना है कि अब एक शहर से दूसरे शहर कम समय में पहुंचना आसान हो जायेगा. इसके लिए शुरुआत हैदराबाद की फ्लाइट से हो गई है. और इसके लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. 27 सितंबर ये कानपुर के नए टर्मिनल से ये हवाई यात्रा शुरू होगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *