Fashion

Kanpur 25 major intersections illuminated with lighting greenery and fountains slip roads ready ann


Kanpur News: कानपुर शहर को संवारने के लिए हर रोज नए कदम के साथ नई योजनाओं के जरिए बनाएं जा रहे हैं. अब कानपुर नगर निगम शहर के 25 ऐसे चौराहों को संवारने की तैयारी में है जहां सबसे ज्यादा अव्यवस्था फैल जाती है फिर चाहे वो यातायात से जुड़ी समस्या हो. अधूरे डेवलपमेंट की बात हो या फिर शाम होते फ्यूज पड़ी लाइटों की बात हो शहर के ऐसे बहुत से चौराहे हैं जहां आज भी भीड़, जमावड़ा और अव्यवस्था बनी हुई रहती है. लेकिन अब इन्हें संवारने के लिए कानपुर नगर निगम 10 करोड़ रुपए खर्च कर सभी चौराहों को जगमग करने की तैयारी में है.

कानपुर नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर बेहद सजग है. इसलिए शहर के डेवलपमेंट को लेकर विकास की बयार बह रही है. अब कानपुर के 25 चौराहों को सबसे पहले जमा से निजात देने के लिए नई स्टेटजी तैयार की गई है जिसमें स्लिप रोड को बनाए कि रणनीति है. इससे प्रमुख सड़कों पर ज्यादा जाम न लग सके, स्लिप रोड मुख्य सड़क या चौराहे से जुड़ती है जिससे लोग ऑन भगाया वाहनों को निकला सकें और चौराहे व्यवस्त न हो. वहीं चौराहों के लिए नगर निगम ने दस करोड़ का बाजार तैयार किया है. इससे स्लिप रोड, फव्वारे, ग्रीनरी और लाइट्स लगाकर चौराहों का सौंदर्यकरण किया जाएगा.

उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, राष्ट्रीय जनाधिकार पार्टी कर रही दावेदारी

क्या बोले नगर आयुक्त
इन चौराहों में शामिल है, घंटाघर, शिवली, फजलगंज, शास्त्री चौक, बर्रा, सरसैया घाट, रावतपुर, रामादेवी, मूलगंज, हैलेट हॉस्पिटल तिराहा आदि. अब देखना होगा कि नए खाले से शहर में कब चार चांद लगते हैं. वहीं विकास कोकिला नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि मेट्रो के काम के चलते शहर के चौराहों का हाल और सड़कों की स्थित बेहद खराब हो गई थी. लेकिन अब निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के चलते इनका कार्य जल्द कराया जाएगा और इसके लिये टेंडर भी निकले जाएंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *