Fashion

Kannauj Rape Case accused Samajwadi Party leader Nawab Singh Hotel seized by Police ann


Kannuj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह का होटल पुलिस ने शनिवार को जब्त कर लिया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डुगडुगी बजवाकर होटल को सील कर दिया गया. इससे पहले इस रेप केस के सामने आने के बाद जमकर सियासी बयानबाजी हुई थी. 

सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद उनकी संपत्तियों को खंगालने का काम किया जा रहा है. होटल चंदन को उन्होंने कमाई के अवैध स्रोतों से बनवाया था जिस कारण धारा 14 (1) के तहत इस संपत्ति को जब्त किया गया है.

नवाब सिंह यादव का होटल कन्नौज के तिर्वा में राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास है. भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने होटल कर्मचारियों को बाहर निकाल कर उसे सील करवा दिया और डुगडुगी बजवाते हुए होटल को जब्त किए जाने का ऐलान कराया. उल्लेखनीय है कि सपा सरकार के दौरान नवाब सिंह यादव को मिनी सीएम के नाम से जाना जाता था. 

सपा विधायक का विवादित बयान, BJP सरकार को बताया हिंदू आतंकवादी संगठन, कहा- ‘जो…’

भेज दिया गया था जेल
वह अखिलेश यादव के बेहद करीबी भी रहे. नवाब सिंह यादव के खिलाफ 11 अगस्त 2024 की रात 15 वर्षीय एक किशोरी ने डायल 112 पर कॉल कर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने नसरापुर गांव स्थित उनके चौधरी चंदन महाविद्यालय में एक महिला और किशोरी के साथ आपत्तिजनक हालत में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. गत 12 अगस्त को उन्हें जेल भेज दिया गया. 

इस मामले की सह आरोपी पूजा तोमर को पुलिस ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था जबकि दुष्कर्म मामले में साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने वाले नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने 3 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने 28 सितंबर को तीनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. तीनों आरोपी फिलहाल अनौगी स्थित जिला जेल में हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *