Fashion

Kangna Ranaut met Dalai Lama in Dharamshala of Himachal Pradesh ANN


Kangna Ranaut Met Dalai Lama: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने धर्मशाला में आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. कंगना रनौत लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच धर्मशाला पहुंचने पर वह खास तौर पर मुलाकात करने के लिए आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा के पास भी पहुंचीं.

जीवन पर संजोग कर रखूंगी अनुभव

धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने कहा कि उनके लिए अनुभव दिव्य था. यह एक ऐसा अनुभव रहा, जिसे वे जीवन भर संजोकर साथ रखेंगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की शख्सियत की उपस्थिति में होना असाधारण है, जिसके चारों ओर विशुद्ध दिव्यता हो. कंगना रनौत ने कहा कि यह उनके लिए और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए अद्भुत पल था. उन्होंने कहा कि उनके जीवन में यह ऐसा अनुभव था, जिसे वे जीवन भर संजोकर रखेंगे.

लंबे वक्त से धर्मशाला में रह रहे हैं दलाईलामा 

तिब्बत पर चीन के अनधिकृत कब्जे के बाद से ही बौद्ध धर्म के 14वें दलाई लामा धर्मशाला में रह रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ही तिब्बत की निर्वासित सरकार भी चलती है. यहां तिब्बत के निर्वासित लोग अपनी सरकार को चुनते हैं और यहीं से इस सरकार को चलाया भी जाता है.

विश्व भर से दलाई लामा के दर्शन करने के लिए लोग धर्मशाला पहुंचते हैं. दलाई लामा 88 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. वे न सिर्फ आध्यात्मिक धर्म गुरु हैं, बल्कि विश्व शांति के भी दूत हैं. दलाई लामा को विश्व शांति के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भी आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा को मानक उपाधि प्रदान की है.

ये भी पढ़ें: Mandi Lok Sabha Election: कंगना रनौत को चुनाव में मिलेगा फिल्म एक्ट्रेस होने का फायदा? एक्सपर्ट ने बताई बड़ी वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *