Kangana Ranaut Kisaan Andolan Remarks Row BJP Gives Her Warning Is Saffron Party Giving Message To Other Leaders
BJP Warns Kangana Ranaut: किसान आंदोलन को लेकर हिमाचल प्रदेश की मंडी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान से किनारा करते हुए उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई. बीजेपी ने बॉलीवुड अभिनेत्री के बयान को लेकर सोमवार (26 अगस्त) को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है.
अपना स्टैंड क्लियर करते हुए बीजेपी ने कहा कि पार्टी ने नीतिगत विषयों पर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं. बीजेपी ने इसके साथ ही कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान न देने की नसीहत भी दी. उधर, संयुक्त किसान मोर्चा ने कंगना के बयान को अपमानजनक बताया.
बीजेपी ने कंगना के बयान से क्यों किया किनारा?
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी नेताओं की ओर से इसी तरह के बड़बोलेपन वाले बयान दिए गए, जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ा. उस दौरान, संविधान खतरे में है, लोकतंत्र की हत्या और आरक्षण खत्म करने वाले बयानों से बीजेपी को नुकसान हुआ. ऐसे में कंगना रनौत को लेकर बीजेपी का कदम सिंगल एक्शन नहीं है, इस एक एक्शन के कई मायने और मैसेज हैं.
क्या मैसेज देना चाहती है बीजेपी?
चूंकि, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और महाराष्ट्र झारखंड में चुनाव होना है. साथ ही उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव हैं, लिहाजा बीजेपी कोई चूक नहीं करना चाहती है. गलतियों, बड़बोलेपन और ऊल-जलूल बयानों से पार्टी बचना चाहती है, ताकि विपक्ष को घेरने और गलत नैरेटिव सेट करने का मौका न मिले.
इससे पहले, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी के आम से खास नेताओं ने माना था कि विपक्ष के सेट नैरेटिव का काट नहीं निकाल पाए. ऐसे में बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. माना जा रहा है कि कंगना पर लिया एक्शन अनेक नेताओं के लिए बस एक अलर्ट है कि वे ऐसा न करें.
कंगना रनौत को क्या कहा बीजेपी ने?
पार्टी आलाकमान के निर्देश पर बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग ने कंगना रनौत के विवादास्पद बयान पर पार्टी का आधिकारिक स्टैंड जारी करते हुए कहा, बीजेपी सांसद कंगना रनौत का किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं.
बयान में आगे कहा गया है कि पार्टी की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्प है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के बयान से BJP का किनाराः राहुल गांधी ने उठा दिए नीति-नीयत पर सवाल, दे दिया यह बड़ा बयान!