kangana Ranaut Governor CM radhakrishnan mansukh Mandaviya including VIPs going to Mahakumbh 2025 on 17 feb ANN
Kangana Ranaut Mahakumbh Visit: प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार (17 फरवरी, 2025) को सांसद कंगना रनौत समेत कई वीआईपी लोग आस्था की डुबकी लगाने वाले हैं. महाकुंभ में सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी. राधाकृष्णन, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, पश्चिम बंगाल की राज्यपाल लक्ष्मी आनंदा बोस समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री, सांसदों आगमन होने वाला है. महाकुंभ का सोमवार को 36वां दिन है. ऐसे में आने वाले वीआईपी लोगों के शेड्यूल पर भी नजर डाल लेते हैं.
सबसे पहले जानते हैं राज्यपालों का आगमन और कार्यक्रम के बारे में:
1- महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी. राधाकृष्णन
18 फरवरी को 10:35 बजे बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज पहुंचेंगे. महाकुंभ मेला क्षेत्र भ्रमण के बाद 13:45 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे.
2- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत
17 फरवरी को 12:08 बजे वंदेभारत एक्सप्रेस से प्रयागराज आएंगे और 18 फरवरी को संगम स्नान, बड़े हनुमान मंदिर दर्शन के बाद 16:30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.
3- पश्चिम बंगाल की राज्यपाल लक्ष्मी आनंदा बोस
17 फरवरी को 13:30 बजे स्टेट एयरक्राफ्ट से प्रयागराज आएंगी और 18 फरवरी को संगम स्नान, फिर 15:00 बजे कोलकाता के लिए लौटेंगी.
4- त्रिपुरा के राज्यपाल एस. रघुनाथ रेड्डी
रघुनाथ रेड्डी के साथ 6 अन्य अतिथि आएंगे और 18 फरवरी को संगम भ्रमण और प्रयागराज से रवाना होंगे.
केंद्रीय मंत्रियों का कार्यक्रम
1- केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया
सोमवार को संगम स्नान के बाद 16:32 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे
2- मानव संसाधन विकास मंत्री, आंध्र प्रदेश सरकार, नारा लोकेश
17 फरवरी को 09:00 बजे बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज पहुंचें. यहां पर संगम स्नान के बाद 15:00 बजे वाराणसी के लिए निकलेंगे
3- राज्य ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री, डॉ. सोमेन्द्र तोमर
18 फरवरी को वायुयान एस.जी-2971 से बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज आएंगे और सुविधानुसार लौटेंगे.
सांसदों के आने का कार्यक्रम:
1- लोकसभा सांसद लावू श्रीकृष्ण देवारा यालु
17 फरवरी को बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज पहुंचेंगे. संगम स्नान के बाद 20:35 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
2- लोकसभा सांसद बी.वाई. राघवेन्द्र और बी.एस. येदियुरप्पा
दोनों ही सांसदों के साथ 13 पारिवारिक सदस्य साथ होंगे. 17 फरवरी को 20:50 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E-6311 से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे और 19 फरवरी को 18:00 बजे स्पाइस जेट SG-782 से प्रयागराज से लौटेंगे.
3- कंगना रनौत, सांसद लोकसभा
17 फरवरी को बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज पहुंचेंगी. संगम स्नान और भ्रमण के बाद सुविधानुसार लौटेंगी.
विधायकों अन्य व्यक्तियों का कार्यक्रम
1- उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर
17 फरवरी को वाराणसी से सरकारी वाहन से प्रयागराज आएंगे. 17:00 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
2- राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण, भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष
17 फरवरी को 19:30 बजे लखनऊ से टेंपो ट्रैवलर से प्रयागराज आएंगे और संगम स्नान के बाद 18 फरवरी को 21:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से हैदराबाद प्रस्थान.
3- पूर्व मंत्री एवं वर्तमान एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह
17 फरवरी को लखनऊ से कार से प्रयागराज आएंगे और 15:00 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए निकलेंगे.
नासिक कुंभ 2027 प्रबंधन के लिए महाराष्ट्र से आईएएस प्रवीन गेडाम सहित 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 17 फरवरी को प्रयागराज आ रहे हैं. सभी कुंभ प्रबंधन से जुड़े विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे. संगम स्नान और दर्शन के बाद 18 फरवरी को 15:00 बजे बमरौली एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे.
बढ़ाई गई अफसरों की ड्यूटी
महाकुंभ के 36वें दिन भी जबरदस्त भीड़ है. अब तक 52 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है और तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- ‘हम विधायक बन गए, यही बहुत बड़ी बात है’, CM चेहरे के सवाल पर रविंद्र नेगी ने ये क्या बोल दिया