Kangana Ranaut Enjoying Vacation In Haridwar Shares Video On Instagram
नई दिल्ली :
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखा जाता है. कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं. कंगना कई बार अपने बयानों की वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं. इसके बावजूद कंगना को सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. कंगना अपने चाहने वालों संग जुड़े रहने के लिए आए दिन कोई न कोई पोस्ट साझा करती हैं. इसी क्रम में कंगना रनौत ने अपना एक और वीडियो शेयर कर दिया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
कंगना ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना का देसी लुक लोगों को खूब इम्प्रेस कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने जो कैप्शन दिया है, उससे पता चलता है कि ये वीडियो हरिद्वार का है. कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे पानी से खेलती और घाट किनारे बैठकर खूबसूरत नजारे को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में चाय और पकौड़े भी देखे जा सकते हैं. लगता है कंगना ने हरिद्वार में एक बहुत ही शानदार वेकेशन मनाया है.
इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हमारी क्वीन’, तो एक अन्य ने लिखा है, ‘हर हर महादेव’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘इमरजेंसी में आपको देखने का वेट नहीं हो रहा’. वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन दिया है, ‘हरिद्वार में एक शाम’. बता दें, कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट