Fashion

Kangana Ranaut BJP MP Reacted on Sonu Sood yogi Adityanath kanwar yatra Shop Name plate


Kangana Ranaut On Sonu Sood: यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों में नेम प्लेट लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की इस मामले पर प्रतिक्रिया के बाद अब इसमें हिमाचल की मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने सोनू सूद को जवाब दिया है. 

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने कहा, ”कंगना रनौत की टीम सहमत है. हलाल को “मानवता” से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए. 5 घंटे हर दुकान पर केवल एक ही नेम प्लेट होनी चाहिए “मानवता”.

सोनू सूद ने क्या कहा था?

अभिनेता सोनू सूद ने यूपी में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों और ठेले पर योगी सरकार की तरफ से दुकान मालिकों के नाम पोस्टर लगाने वाले आदेश पर रिएक्ट किया. एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता.”

सोनू सूद की इस पोस्ट को यूजर यूपी में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाने को लेकर दिए गए आदेश से जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा के रुट में खाने पीने की चीजों की दुकानों पर ‘नेम प्लेट’ लगाना अनिवार्य किया है. इसे सत्ता पक्ष ने सराहनीय कदम बताया है तो विपक्ष निशाना साध रहा है.

 यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा था कि कांवड़ यात्रा रुट पर जो लोग हरिद्वार और गोमुख से जल लेकर 250-300 किलोमीटर की यात्रा करते हुए आते हैं. इसके लिए हमने प्रशासन से आग्रह किया था, जो लोग हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर ढाबा, होटल चलाते हैं, उनमें ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से होते हैं. दुकान हिंदू देवी-देवता के नाम पर और वहां नॉनवेज बेचते हैं, उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस तरह के आदेश पूरी तरह से अव्यवहारिक हैं. देश और समाज के अंदर भाईचारे की भावना खराब होगी। आपस में दूरियां पैदा होगी. इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार को क्या समझाने में लगी है सुक्खू सरकार? CM ने ऊर्जा मंत्री खट्टर के साथ की बैठक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *