Kangana Ranaut BJP MP New Controversy On Social Media Post About Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri Congress Reacted
Kangana Ranauts New Controversy: हिमाचल की मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने बुधवार (2 अक्टूबर) को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ एक नया विवाद खड़ा कर दिया. कांग्रेस ने कंगना रनौत के बयान की तीखी आलोचना की है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 120वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की, जो राष्ट्रपिता के रूप में गांधी के कद को कम करने वाला प्रतीत होता है. रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा, ”देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं. धन्य है भारत मां के ये लाल.” एक फॉलो-अप पोस्ट में रनौत ने देश में स्वच्छता पर गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया .
कांग्रेस ने कंगना रनौत के बयान की आलोचना की
लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी पर पोस्ट ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद के लिए एक और विवाद पैदा कर दिया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने महात्मा गांधी पर भद्दे तंज के लिए बीजेपी सांसद कंगना रनौत की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, ”गोडसे उपासक बापू और शास्त्री जी में भेद करते हैं. क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के नये गोडसे भक्त को दिल से माफ कर देंगे? राष्ट्रपिता हैं, सपूत हैं, शहीद हैं. हर कोई सम्मान का हकदार है.
BJP MP कंगना ने महात्मा गांधी की जयंती के दिन यह भद्दा तंज कसा
बापू और शास्त्री जी के बीच में भेदभाव गोडसे उपासक करते हैं
क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की नई गोडसे भक्त को दिल से माफ़ करेंगे?
देश के राष्ट्रपिता होते हैं, लाल होते हैं और शहीदे आज़म होते हैं. सबका सम्मान है pic.twitter.com/7m1E42nFJU
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 2, 2024
बीजेपी नेता ने भी कसा तंज
पंजाब के एक वरिष्ठ BJP नेता मनोरंजन कालिया ने भी रनौत की आलोचना की. उन्होंने कहा, ”मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर की गई कंगना रनौत की टिप्पणियों की निंदा करता हूं. कालिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ”अपने छोटे से राजनीतिक करियर में उन्हें विवादास्पद बयान देने की आदत हो गई है. राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है. राजनीति एक गंभीर मामला है.बोलने से पहले किसी को सोचना चाहिए.”
बता दें कि बीजेपी सांसद और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में कृषि कानूनों और किसानों के विरोध प्रदर्शन पर अपनी टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. कुछ बीजेपी नेताओं के साथ ही विरोधी दलों के नेताओं उनकी जमकर आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें:
‘आपदा के दौरान PM मोदी ने हिमाचल को फूटी कौड़ी नहीं दी’, बीजेपी पर भड़के CM सुक्खू