Fashion

Kanagana Ranaut Claims 1 lakh rupees Electricity Bill in Himachal Pradesh HPSEBL Responds


Kangana Ranaut Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने दावा किया था कि उनका एक महीने का बिजली बिल एक लाख रुपये आ रहा है. वो भी उस घर में जहां वो रहती भी नहीं हैं. बीजेपी सांसद के इस दावे के बाद से सियासी माहौल गर्म हो गया था. अब हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने बॉलीवुड एक्टर और सांसद के इस दावे को खारिज करते हुए जवाब दिया है. 

HPSEBL ने कंगना रनौत के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनके ‘खाली’ पड़े मनाली वाले घर में बिजली बिल एक लाख रुपये आया है. एचपीएसईबीएल ने बताया कि जनवरी और फरवरी मिलाकर 90,384 रुपये का बिल आया है. इसमें पुराना बकाया भी शामिल है. 

कंगना रनौत ने की थी सुक्खू सरकार की आलोचना
दरअसल, लोकसभा सदस्य कंगना रनौत बुधवार (9 अप्रैल) को मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने जनता से बात करते हुए अपने ‘बढ़े हुए बिजली बिल’ का जिक्र किया. इसी के साथ हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को निशाने पर लिया. कंगना रनौत के इस दावे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

वीडियो में कंगना रनौत यह कहती नजर आ रही हैं, “मुझे मनाली स्थित अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है. मैं तो वहां रहती भी नहीं हूं. कितनी खराब स्थिति है.” एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को ‘पूरी तरह से गलत और भ्रामक’ करार देते हुए एक कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है, जिसमें 32,287 रुपये का पिछला बकाया भी शामिल है.

कंगना रनौत का अक्टूबर से दिसंबर का बिल बकाया
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, HPSEBL ने यह भी बताया कि कंगना रनौत ने अक्टूबर से दिसंबर तक के अपने बिल का समय पर भुगतान नहीं किया. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 के लिए कंगना के आवास का कुल बिजली बिल 82,061 रुपये था, जिसका भुगतान समय पर नहीं किया गया. 

‘‘जनवरी और फरवरी के बिल का भुगतान 28 मार्च को किया गया था. इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी. इस प्रकार स्पष्ट होता है कि कंगना के आवास पर मासिक बिजली खपत बहुत अधिक थी, जो औसतन 5,000 यूनिट से 9,000 यूनिट तक थी. उन्हें बिजली बिल पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी मिलती है.’’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *