Kamlesh Saini JJP General Secretary and Nishan Singh Resign from party Dushyant Chautala Haryana Lok Sabha Elections
Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की महासचिव कमलेश सैनी और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने सोमवार (8 अप्रैल) को पार्टी छोड़ दी. इसके साथ ही, जेजेपी महिला मोर्चा की पूर्व सचिव ममता कटारिया ने भी कहा कि उन्होंने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. जेजेपी को ये झटका ऐसे समय में लगा है जब हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने हैं और पार्टी सरकार से बाहर हो चुकी है.
इस बीच, जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को लिखे अपने इस्तीफे में कमलेश सैनी ने लिखा, ”मैं जेजेपी की प्राथमिक सदस्यता और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रही हूं.” संपर्क करने पर, कमलेश सैनी ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों की भावनाओं और प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है.
हरियाणा में 25 मई को राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. निशान सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने पार्टी को मौखिक तौर पर बता दिया है कि वो सभी पद छोड़ रहे हैं और पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिनों में वो पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप देंगे.
अजय सिंह चौटाला क्या बोले?
इस बीच चखरी-दादारी में अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से निशान सिंह के इस्तीफे की जानकारी मिली है. चौटाला ने कहा, “मैंने उनसे (निशान सिंह) बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. जैसा कि मुझे पता चला है कि निशान सिंह ने पार्टी को मौखिक तौर पर अपने फैसले के बारे में बता दिया है और मुझे मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसलिए जब वो मुलाकात करेंगे तब हम देखेंगे.” अजय चौटाला ने ये भी कहा कि निशान सिंह पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं और उन्हें अचानक पार्टी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए.
क्या निशान सिंह दूसरी पार्टी में जाएंगे?
जब निशान सिंह से सवाल किया गया कि क्या वो किसी और दल में शामिल होंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों से बातचीत करने के बाद वो भविष्य के बारे में फैसला करेंगे. बता दें कि इससे पहले वो इंडियन नेशनल लोक दल का हिस्सा थे. लेकिन पार्टी में टूट के बाद वो जेजेपी का हिस्सा बन गए थे. साल 2018 में जेजेपी का गठन हुआ था.
ये भी पढ़ें: Birender Singh Resigns: चौधरी बीरेंद्र सिंह ने BJP से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में होंगे शामिल