Kamayani Express 11072 Bomb Threats Bina railway station in mp
Kamayani Express Bomb Threats: बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद बीना स्टेशन पर रोक लिया गया है. यहां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से ट्रेन के सभी डिब्बों की गहन तलाशी में जुटे हैं. बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर बुलाया गया है. ट्रेन का नंबर 11072 है.